सीमा देवी के नेत्रदान से, दो लोगों की जिन्दगी में होगा उजाला।

 


हिन्दुस्तान वार्ता।आगरा

आवास विकास कालोनी निवासी 51वर्षीय सीमा देवी सालवानी  धर्मपत्नी श्री रमेश चंद सालवानी   का आज सोमवार को दोपहर में  निधन हो गया था।

 निधन पर नेत्रदान के लिये उनकी सत्संगी बहन रंजना देवी व सुपुत्र विवेक ने श्री क्षेत्र बजाजा कमेटी से संपर्क किया।

 सूचना पर एस एन हॉस्पिटल के विभागाध्यक्ष डा.हिमाशु यादव व डॉ शेफाली मजूमदार के निर्देशन में ग्रीफ काउन्सलर दीपक और टीम ने नेत्रदान प्रकिया पूरी कराई। 

महामंत्री राजीव अग्रवाल व नेत्रदान प्रभारी संजय मित्तल ने नेत्रदान के लिए लोगों को प्रेरित करने की अपील की है।मीडिया प्रभारी-नंदकिशोर गोयल ने बताया कि नेत्रदान के लिए बजाजा कमेटी के फोन नं 7895208998 व 7599374601 पर संपर्क कर सकते हैं।