आगरा मंडल व्यापार संगठन के तत्वावधान में डॉ.अरुण गुप्ता ने 'हड्डी रोग और उसके निदान' विषय पर दिये व्याख्यान।





हिन्दुस्तान वार्ता।

आगरा। आगरा मंडल व्यापार संगठन के मीनाक्षी टावर स्थित कार्यालय पर,गतदिवस प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डा.अरुण गुप्ता (जोड़ प्रतिरोपण, ऑर्थोस्क्रेपी, लिंगामेंट सर्जन, स्पोर्ट्स इंजरी) (ओजस हॉस्पिटल, कमला नगर वाले) आये।

सर्वप्रथम संगठन के अध्यक्ष पवन बंसल ने डॉक्टर साहब को बुके देकर एवं लॉ एव आर्डर प्रकोष्ठ के चेयरमैन श्री के.पी. सिंह जी ने दुशाला पहना कर एवं पूर्व अध्यक्ष एवं जी. एस. टी. प्रकोष्ठ के चेयरमैन चरणजीत थापर एवं कोषाध्यक्ष राजेश गोयल ने माला पहनाकर स्वागत किया।

इस अवसर पर डॉ अरुण गुप्ता ने "हड्डी रोग और उसके निदान" विषय पर व्याख्यान दिए। 

इस अवसर पर बोलते हुए डॉ अरुण गुप्ता जी ने कहा कि आज घुटना दर्द, कमर दर्द, गर्दन दर्द या अन्य कोई ऑर्थोपेडिक समस्या आम समस्या हो गई है और वर्तमान में बुजुर्गों के साथ साथ युवाओं में भी यह समस्या बहुत ही दिखाई देने लगी है।

इसका मुख्य कारण जीवन शैली में बदलाव है। क्योंकि आज युवाओं में शारीरिक श्रम के बजाय फिजिकल श्रम ज्यादा हो गया है, और ज्यादा देर बैठे रहने के कारण ऑर्थो समस्या हो जाती है। उन्होंने बताया कि अब घुटने के प्रत्यारोपण के लिए दिल्ली या अन्य कही जाने की जरूरत नहीं है।अब यह सुविधा आगरा में भी उपलब्ध है और घुटना प्रत्यारोपण होने के बाद एक व्यक्ति लगभग 10 से 15 साल तक कुछ सावधानी के साथ सही चल सकता है।

डॉ अरुण गुप्ता ने कहा कि हमें अपनी जीवन शैली में बदलाव लाना होगा। उन्होंने और भी कई महत्वपूर्ण बातें उपस्थित सदस्यों को बताई। जिन्हें उपस्थित सदस्यों ने बड़े ध्यान से सुना।

अंत मे संगठन के अध्यक्ष पवन बंसल ने डॉ अरुण गुप्ता जी का धन्यवाद दिया।

इस अवसर पर संगठन के सर्वश्री पवन बंसल, त्रिलोक चंद शर्मा, राजेश गोयल, चरणजीत थापर, अशोक गोयल, के पी सिंह, डीके जैन, पंकज अग्रवाल, अनिल बंसल, राजेश गुप्ता, सुमित अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, रिंकू अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, श्रीमती नीतू अग्रवाल, संजय कुंडलानी, हर्ष अग्रवाल, निखिल अग्रवाल, प्रकाश चंद्र अग्रवाल, प्रकाश अग्रवाल, गोपालदास अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल आदि बहुत संख्या में सदस्य उपस्थित हुए।