नई नहर निर्माण के लिए,धरनारत किसानों की जल्द सर्वे की मांग पर सहमति बनी।



-अधिशासी अभियंता के निलंबन पर अड़े किसान।

-अधिकारी  दिनभर किसानों के मानमनोब्बल में लगे रहे, धरना दूसरे दिन भी जारी रहा।

हिन्दुस्तान वार्ता।आगरा 

अधीक्षण अभियंता ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव तृतीय मंडल सिंचाई, कार्यालय पर तहसील किरावली के ब्लॉक फतेहपुर सीकरी के 50 गांवों की 7 से 8 हज़ार हेक्टेयर ज़मीन की सिंचाई हेतु नई नहर निर्माण की मांग कर रहे किसानों की प्री सर्वे आईआईटी रुड़की के प्रोफेसर आरडी गर्ग सहित तीन सदस्यीय टीम दिनांक 13 व 14 अगस्त को ब्लॉक फतेहपुर सीकरी के क्षेत्र का स्थलीय जांचकर करेगी।

   प्री सर्वे रिर्पोट सकारात्मक आने के बाद ही नई नहर निर्माण की बाधा दूर हो सकेगी, सिंचाई विभाग के अधिकारियों एव अनुसंधान एवं नियोजन खंड अलीगढ़ की सर्वे रिपोर्ट नेगेटिव होने कारण नई नहर के निर्माण में अड़चन आ रहा है।

   धरनारत किसान नेता चौधरी दिलीप सिंह एव समाजसेवी ज्ञान सिंह कुशवाह ने कहा है कि किसानों का धरना अधिशासी अभियंता लोअर खण्ड आगरा के निलंबन तक जारी रहेगा, पिछले तीन सालों में किसानों द्वारा नई नहर निर्माण के प्रयासों में अधिशासी अभियन्ता की शिथिलता व घोर लापरवाही, गैर जिम्मेदार रवैया के कारण समस्या एक कदम भी आगे नहीं बढ़ सकी है, जनहित कार्यो में गैर जिम्मेदाराना  अधिकारी के निलंबन के साथ ही विभागीय जांच भी होनी चाहिए।

  धरने में मुख्य रूप दीना चौधरी, कुमार पाल सिंह, जमुना प्रसाद, राधेश्याम सरपंच, रामनरेश, श्याम बाबू, जनक सिंह नवल सिंह, नारायण सिंह , बॉबी, कालीचरण, दीपू चौधरी ,बाबूलाल बाल्मीकि, मुकेश सविता सहित दर्जनों किसान मौजूद रहे।