हिन्दुस्तान वार्ता। आगरा
हजरत सैय्यद अबुल उल्लाह के मुबारक उर्स पर,विगत शेख सूफी बुंदन मियां अबुल उलाई की ओर से बेगम ड्योढी से परम्परागत चादर जुलूस निकाला गया, जो पाय चौकी, तिलक बाजार, सेव का बाजार, हॉस्पिटल रोड, गुड़ की मंडी, छिली ईंट रोड, घटिया चौराहा से अब्बू उल्लाह दरगाह पहुंचा और चादरपोशी की। जुलूस का जगह जगह स्वागत किया गया। जलूस में शामिल लोगों का मालाएं पहनाकर-पगड़ी बांधकर सम्मान किया गया। मिष्ठान वितरण किया गया।
जुलूस में प्रमुख रूप से सर्वश्री बुंदन मिया,सैयद इरफान सलीम, समी आगाई, शाहिद शेख, मुबीन बुंदन,वसीम कादरी,मोहम्मद सानी आदि रहे। तिलक बाजार तिराहे पर पण्डित नवीन चन्द्र शर्मा ने जुलूस में शामिल प्रमुख लोगों का साफा बांधकर सम्मान स्वागत किया।
हास्पिटल रोड पर सय्यद इरफान सलीम द्वारा जुलूस का स्वागत किया गया।
रिपोर्ट-असलम सलीमी