हजरत सैय्यद अमीर अबुल उलाह के उर्स पर चादर पोशी समेत कई शुभ कार्यक्रम।





हिन्दुस्तान वार्ता।आगरा

हजरत सैय्यदना अमीर अबुल उलाह का 383 वां उर्स में मंगल को मजा़र शरीफ गुस्ल, संदलमाली व चादर पोशी कार्यक्रम किए गए । मजा़र शरीफ का गुस्ल सज्जादानशीन व मुतावल्ली हज़रत सैय्यद मोहतशिम अली अबुल उलाई द्वारा परंपरा अनुसार नायब सज्जादगान हज़रत सैय्यद विरासत अली अबुल उलाई, हज़रत सैय्यद इशाअत अली अबुल उलाई, हज़रत सैय्यद कैफ अली अबुल उलाई व परिवारजनों सहित कराया गया और संदल व चादर शरीफ पेश कर दरबार- ए- सैय्यदना सरकार में मुल्क के अमन चैन एकता व भाईचारे की दुआ की गई । सैय्यद मोहतशिम अली अबुल उलाई के अनुसार हज़रत सैय्यदना अमीर अबुल उलाह रह. के दादा हज़रत ख़्वाजा अमीर अबुल सलाम ने अपने पूरे परिवार के साथ समरकंद को छोड़कर अकबरे आज़म के शासन काल में हिंदुस्तान पर कदम रखे । 

सफ़र के वक्त हज़रत अमीर अब्दुल सलाम रह. ने खुदा के हुक्म से कस्बए नरेला (दिल्ली के पास) में कुछ रोज़ आराम किया और उसी कस्बे में इस्लामी हिजरी 990 में हुजूर पुरनूर हजऱत सय्यदना की पैदाइश वजूद (अस्तित्व) में आई।

भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा महानगर आगरा की जानिब से हजरत शाह सैय्यदना अमीर अबुल उला साहब की दरगाह शरीफ पर 383 वें उर्स शरीफ के अवसर पर अपनी पुरानी सन 1998 की परम्परा के अनुसार इस वर्ष भी अल्पसंख्यक मोर्चा महानगर अध्यक्ष हाजी अल्ताफ़ हुसैन के नेतृत्व में बड़ी संख्या में मोर्चा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने बड़े अदब व एहतराम के साथ शाहाना तरीके से चादर पोशी व गुल पोशी की एवं सभी ने मिलकर देशवासियों के लिए सुख स्वास्थ्य और समृद्धि के लिए दुआ की । 

उर्स शरीफ पर श्री हाजी अल्ताफ़ हुसैन ने कहा कि यह दरगाह शरीफ इत्तेहाद का मरकज़ है यहाँ से यकजेती का पैगाम आम होता है और कौमी एकता व भाईचारे की यहाँ खूबसूरत मिसाल है 

इस चादर पोशी कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल हुए अल्पसंख्यक मोर्चा महानगर महामंत्री  गुरदयाल सिंह बेदी बौबी  मंत्री  जाॅन पाॅल  सह कोषाध्यक्ष  मोहम्मद दाऊद  जिला मंत्री  सनी अरोड़ा  अल्पसंख्यक मोर्चा दयालबाग मण्डल अध्यक्ष  विपिन जैन  महामंत्री यासीन कुरैशी  पूर्व मण्डल अध्यक्ष  अफसर कुरैशी  राष्ट्रीय मुस्लिम मंच क्षेत्रिय सह संयोजक  इस्लाम खान  भारत तिब्बत सहयोग मंच बृज प्रांत अध्यक्ष  अनुभव  अल्पसंख्यक मोर्चा सीता नगर मण्डल उपाध्यक्ष  वजीर अब्बास जी श्री हाजी आफताब हुसैन जीशान अहमद ,मोहम्मद शकील कुरैशी  ,हसनैन अहमद  ,सलमान शेख  ,श्रीमती रजिया बैगम, श्रीमती प्रेमा राठौर , आबिद कुरैशी जी ,श्री सैफ उद्दीन कुरैशी आदी।

रिपोर्ट-असलम सलीमी।