आगरा शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में श्री चंद्राप्रभु भगवान का अभिषेक।

 





हिन्दुस्तान वार्ता।आगरा

आगरा शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर सेक्टर 7 आवास विकास कालोनी, सिकंदरा में पर्युषण महापर्व के आरम्भ पर उत्तम मार्दव के दूसरे दिन पंडित श्री अभिषेक शास्त्री के सानिध्य में  श्री चंद्राप्रभु भगवान का अभिषेक विधान संगीतमय से हुआ।

 शांति धारा प्रथम कलश करने का सौभाग्य श्री संजीव कुमार जैन ,बिजली वालों ने बोली लेकर प्राप्त किया तथा दूसरे शांति धारा कलश करने का सौभाग्य श्री सुजीत कुमार जैन, सेक्टर सात की बोली लेकर प्राप्त किया। सहायक इंद्र श्री विजय कुमार जैन, निमोरब व लकी ड्रा के इंद्र श्री धर्मेन्द्र कुमार जैन, सेक्टर सात रहे। 

पंडित श्री अभिषेक शास्त्री ने बताया कि अकसर धन, दौलत, शान और शौकत इंसान को अहंकारी और अभिमानी बना देता है। ऐसा व्यक्ति दूसरो को छोटा और अपने आप को सर्वोच्च मानता।

मार्दव हमे अपने आप की सही वृत्ति को समझने का जरिया है। सभी को एक न एक दिन जाना है, तो फिर यह सब परिग्रहो का त्याग करे और बेहतर है कि खुद को पहचानो और परिग्रहो का नाश करने के लिए खुद को तप, त्याग के साथ साधना रुपी भठठी में झोंक दो,क्योंकि इनसे बचने का और परमशांति मोक्ष को पाने का साधना ही एकमात्र विकल्प है। प्रवचन के बाद आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज जी का दीप प्रज्वलन करते हुए मंदिर कमेटी के अध्यक्ष राजेश बैनारा, विजय जैन निमोरब, अखिल जैन, मगन जैन, पंडित अभिषेक जैन शास्त्री जी ने मंगलाचरण करके कार्यक्रम का शुभारंभ श्री शांतिनाथ युवा मंडल सेक्टर 7 द्वारा किया। छोटे बच्चों ने सांस्कृतिक प्रोग्राम किए l

शाम को जैन धार्मिक तम्बोला का कार्यक्रम हुआ। सभी लोगो ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और पुरस्कार बांटे गए। श्री शांतिनाथ युवा मंडल के संरक्षक रवि  जैन,अध्यक्ष जितेश जैन, मंत्री वैभव जैन, सहमंत्री सिद्धार्थ जैन, कोषाध्यक्ष मोहित जैन, गौरव जैन, राकेश जैन पेंट, आलोक जैन, विपुल जैन, राकेश जैन टीचर, अमित जैन, प्रशांत जैन, दीपक जैन, अनंत जैन, प्रशांत जैन, दीपक बैनाड़ा, विकास बैनाड़ा, सहमीडिया प्रभारी विपिन जैन एवं मीडिया प्रभारी राहुल जैन थे। मीडिया प्रभारी राहुल जैन ने बताया कि आज शाम को 8 बजे से सांस्कृतिक प्रस्तुति होगी।