श्री सुनीत कुमार "प्रशासनिक न्यायमूर्ति" सत्र खण्ड,आगरा ने जज आवासीय-न्यायालय परिसर का किया निरीक्षण एवं सी.सी.रोड का किया लोकार्पण।




हिन्दुस्तान वार्ता।

आगरा:09.09.2022,आज मा0 न्यायमूर्ति श्री सुनीत कुमार प्रशासनिक न्यायमूर्ति, सत्र खण्ड, आगरा ने जज आवासीय परिसर तथा नव निर्मित जज आवासीय परिसर एवं न्यायालय परिसर व परिवार न्यायालय का स्थलीय निरीक्षण किया तथा आवासीय परिसर में आरो प्लांट व न्यायालय परिसर में अभिलेखाकार भवन व नवनिर्मित सी0सी0 रोड का लोकार्पण/उद्घाटन किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आवासीय परिसर व न्यायालय परिसर में व्यवस्थाओं को देखा व व्यवस्थाओं को सुदृढ़ एवं सुव्यवस्थित रखने के निर्देश दिए तथा वृक्षारोपण भी किया। 

मा0 न्यायमूर्ति ने जज सभाकक्ष में जजों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बेसिक कोर्ट (प्रथम अपीलीय कोर्ट) बहुत मजबूत होना चाहिए, क्योंकि इसमें समाज के अंतिम पायदान के व्यक्ति न्याय पर अत्यन्त विश्वास कर अपना वाद दायर करता है और उसको लगता है कि अगर किसी अन्य स्थान पर न्याय न मिले, लेकिन यहां उसे न्याय अवश्य मिलेगा।

 उन्होंने कहा कि आमजन न्याय पालिका पर अत्यंत भरोसा करता है, इसलिये आमजन के भरोसे को हमें कायम रखना चाहिए। न्याय देते समय यह विशेष ध्यान देना चाहिए कि किसी निर्दोष को सजा न हो। न्यायपालिका को वाद के दौरान निश्चित रूप से यह समझ लेना चाहिए कि वाद का दुरूपयोग करने वाला व्यक्ति कौन है, उस पर निश्चित रूप से कार्यवाही करना चाहिए। 

विधिक द्वारा ज्ञात कर पेशेवर अपराधियों को दण्डित अवश्य करना चाहिए। आर्डर शीट पर सुसज्जित ढंग से आदेश अंकित करना चाहिए और छोटे-छोटे अपराधों पर जनपद स्तर पर ही जमानत दे देना चाहिए तथा लम्बित मुकदमों पर शीघ्र ही सुनवाई कर मामलों का निस्तारण किया जाये। 

उक्त अवसर पर जिला जज श्री विवेक संगल व शालू संगल, अपर जिला जज श्री रवि कान्त व इस्तियाक अली, जज सुधीर कुमार सिंह व पी0के0 सिंह एवं अपर आयुक्त न्यायिक श्रीमती मंजू लता सहित समस्त न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित थे। 

रिपोर्ट-असलम सलीमी।