सेल्फी ने ली दो युवकों की जान।

 


हिन्दुस्तान वार्ता।किरावली

आगरा बयाना कोटा रेल मार्ग स्थित खारी नदी के पुल पर ट्रेन आने की सेल्फी खींच रहे दो नवयुवकों को अपनी जान की कीमत चुकानी पड़ी है।

तीव्र गति से आ रही ट्रेन की चपेट में आकर दोनों युवकों की कट कर मौके पर ही मौत हो गई। युवकों की मौत की खबर पाकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए आगरा भेजा है।मृतक युवक आपस में साले बहनोई बताए गए हैं।

अछनेरा के गांव नगला जौहरी निवासी सतेंद्र पुत्र हरी सिंह उमर 19 वर्ष, उसका बहनोई प्रकाश पुत्र ना मालूम निवासी ऊंट गिरी खेरागढ़ गुरुवार को खारी नदी के पुल पर ट्रेन आने के दौरान सेल्फी खींच रहे थे। इन युवकों को यह कतई पता नहीं था कि जिस ट्रेन की वह सेल्फी खींच रहे हैं वही सेल्फी उनकी मौत का कारण बन जाएगी। आगरा की ओर से बयाना कोटा जा रही अवध एक्सप्रेस की चपेट में दोनों युवक आ गए दोनों युवकों की तत्काल प्रभाव से दर्दनाक मौत हो गई। मौत की खबर पाकर परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए आगरा भेजा है।

रिपोर्ट-आर के लवानिया।