सालाना जलसा आमदे नूर-दरगाह हज़रत सय्यदना शाह अमीर अबुल उला (रह.)



हिन्दुस्तान वार्ता। 

आगरा दरगाह हज़रत सय्यदना शाह अमीर अबुल उला (रह.) में सालाना जलसा आमदे नूर का आयोजन दरग़ाह प्रांगण में 20 अक्टूबर दिन गुरुवार vr मौरूसी सज्जादा नशीन सय्यद मोहतशिम अली अबुल उलाई और नायब सज्जादगान सय्यद विरासत अली अबुल उलाई, सय्यद ईशाअत अली अबुल उलाई व सय्यद कैफ़ अली अबुल उलाई व सय्यद आसिम अली की मौजूदगी में किया गया।

 इसमें कुरान शरीफ का पाठ दरगाह मस्जिद के इमाम अब्दुल वहाब साहब द्वारा किया गया और इस कार्यक्रम में खिताबत मुफ्ती मुदस्सिर खान कादरी, सैयद फैज़ अली शाह कादरी नियाजी, (आगरा), मौलाना कमालुद्दीन (इटावा), नातखां शाहिद रजा जौनपुरी, शायर शाहिद नदीम अकबराबादी ने अपने कलाम पेश किए।

 निज़ामत अरशद रजवी (फ़िरोज़ाबाद) ने की। 

इस मौके पर अल्लाह के रसूल हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की आला सीरत पर बात की गई और उनके नातिया कलाम पड़े गए व दरबार ए सय्यदना सरकार में मुल्क की तरक्की, अमन चैन एकता व भाईचारे की दुआएं भी की गई।

रिपोर्ट-असलम सलीमी।