डबल ट्री बाई हिल्टन होटल में "लाइट आउट ऑफ डार्कनेस" क्रिसमस माह का आयोजन।



हिन्दुस्तान वार्ता। 

आगरा-30 नबम्बर,संयुक्त निदेशक, पर्यटन अविनाश चन्द्र मिश्रा ने अवगत कराया है कि डबल ट्री बाई हिल्टन होटल एवं पर्यटन विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार के संयुक्त प्रयासों से हिल्टन होटल में क्रिसमस माह का आयोजन ’लाईट आउट ऑफ डार्कनेस‘ किया जा रहा है। क्रिसमस त्यौहार को ध्यान में रखते हुए डबल ट्री बाई हिल्टन होटल की लॉबी में एक बहुत बड़े क्रिसमस ट्री को सजाया गया है। करीब पन्द्रह फुट लम्बे इस क्रिसमस ट्री पर उ0प्र0 प्रो पूअर पर्यटन विकास परियोजना से जुडे़ करीब 150 शिल्पकारों के शिल्प उत्पादों को सजाया गया है। यह सभी शिल्पकार ताजगंज के पुराने मुहल्लों में रहते हैं, जो कि कई पीड़ियों से पच्चीकारी, जरदोजी एंव गलीचा बनाने का काम करते हैं। उन्होंने बताया है कि यह आयोजन आज “क्रिसमस ट्री लाईटिंग सैरेमनी“ से प्रारम्भ होकर 25 दिसम्बर 2022 क्रिसमस दिवस तक चलेगा तथा यहाँ से जो भी उत्पाद पर्यटकों द्वारा खरीदे जायेगें, उसका सीधा लाभ शिल्पकार को मिलेगा। इस आयोजन का लाभ शिल्पकारों को तो होगा ही, साथ में पर्यटकों को भी उचित मूल्य पर अच्छा सामान मिल सकेगा।

संयुक्त निदेशक, पर्यटन ने यह भी अवगत कराया है कि पर्यटन विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार के माध्यम से आगरा सहित चार जनपदों में उ0प्र0 प्रो पूअर पर्यटन विकास परियोजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। श्री अविनाश चन्द्र मिश्रा, संयुक्त निदेशक, पर्यटन विभाग उत्तर प्रदेश ने बताया कि इस परियोजना के अन्तर्गत बुनियादी ढाँचे के विकास के साथ आगरा क्षेत्र के हस्तशिल्प को बढ़ावा देने एवं शिल्पकारों की आय वृद्धि हेतु अनेकों कार्य किये जा रहे हैं। शिल्पकारों को आधुनिक तकनीक एवं डिजाइन्स पर अनुभवी विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा है। उत्पाद ब्रिकी को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय बाजार से जोड़ने के साथ-साथ शिल्पकारों को सरकार द्वारा निर्मित जेम पोर्टल पर भी पंजीकृत किया जा रहा है, जिससे शिल्पकारों द्वारा बनाये जा रहे उत्पादों की सीधी पहुंच उनके ग्राहकों तक हो और शिल्पकारों की आय वृद्धि पर सकारात्मक प्रभाव पड़े। हस्तशिल्प विभाग, भारत सरकार के माध्यम से शिल्पकारों का पंजीकरण कर पहचान पत्र भी वितरित किए जा रहे हैं, जिससे उनको विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। शिल्पकारों के आर्थिक विकास एंव सामाजिक सुरक्षा हेतु इनको प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, ओ0डी0ओ0पी0 योजना, स्मार्ट सिटी मिशन एवं दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन आदि योजनाओं के साथ जोड़ा गया है। 

इस अवसर पर विशाल श्रीवास्तव पर्यटन सूचना अधिकारी, पर्यटन विभाग उत्तर प्रदेश अजय कुमार गुप्ता, रूम डिविजन मैनेजर एवं डा0 राजेश कुमार परियोजना प्रबन्धक, उ0प्र0 प्रो पूअर पर्यटन विकास परियोजना सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-असलम सलीमी।