इंडियन मेडिकल एसोसिएशन आगरा,के दीपोत्सव में झलकी भारतीय संस्कृति की इंद्रधनुषी छटा।



-वृद्धजनों का अभिनंदन कर समाज को दिया बड़ों-बुजुर्गों का सम्मान करने का संदेश।

हिन्दुस्तान वार्ता।

आगरा। सूरसदन में गुरुवार रात इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) आगरा द्वारा दीपोत्सव आयोजित किया गया। समारोह में विविध प्रस्तुतियों के माध्यम से जहाँ भारतीय संस्कृति की अनूठी छटा बिखरी, वहीं रामलाल वृद्ध आश्रम में रह रहे महेश अग्रवाल, बलराज मान, राजरानी गोयल, हेमंत चतुर्वेदी, कृपाल सिंह एवं आश्रम संचालक शिव प्रसाद शर्मा सहित छह वृद्धजनों का अभिनंदन कर बड़े- बुजुर्गों के प्रति स्नेह और सम्मान का संदेश जन-जन को दिया गया।

  चिकित्सकों ने गणेश वंदना, शिव आराधना, भगवान कृष्ण से जुड़े जन्माष्टमी पर्व, गणपति बप्पा और राधा कृष्ण की मनोहर लीलाओं पर आधारित मनोहर नृत्य प्रस्तुतियों के साथ-साथ गरबा और बॉलीवुड गानों पर शानदार समुह नृत्य प्रस्तुत कर समां बांध दिया। 

    किड्स बैंड की धमाकेदार प्रस्तुति के साथ छिछोरे ग्रुप के मोस्ट एंटरटेनिंग समूह नृत्य, कपल डांस, कपल वॉक और शादी के साइड इफेक्ट्स जैसी हास्य प्रस्तुति ने समारोह में चार चांद लगा दिए।

   शुरू में वनवासी कल्याण आश्रम की बेटियों ने अपनी पारंपरिक वर्ष भूषा में  दीप प्रज्ज्वलन के दौरान वैदिक मंत्रोच्चार किया एवम राष्ट्रीय एकता के गीत गा कर समारोह को गरिमा प्रदान की। 

फैशन शो के माध्यम से नारी सशक्तिकरण एवं बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ का संदेश मंच से दिया गया।

 आईएमए आगरा के अध्यक्ष डॉ. ओपी यादव ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम का संचालन संस्था के सचिव डॉ. पंकज नगायच , डा पूजा नगायच और सांस्कृतिक सचिव डॉ. नीतू चौधरी ने किया। कोषाध्यक्ष डॉ. अरुण जैन, समन्वयक डॉ. अनूप दीक्षित, खेल सचिव डॉ. अशांक गुप्ता और अध्यक्ष निर्वाचित डॉ. मुकेश गोयल ने विभिन्न व्यवस्थाएँ सँभालीं।

  गणमान्य अतिथि पूरन डाबर, निर्मला दीक्षित, डॉ. एके सिंह, डॉ. रोली तिवारी मिश्रा, डॉ. हरेंद्र गुप्ता, पवन आगरी और डॉ. राम निवास गुप्ता ने वृद्ध जनों का सम्मान किया। 

   डॉ. राजीव पचौरी, डॉ. संध्या जैन, डॉ. अरुण जैन, डॉ.पंकज नगायच, डॉ. अमिता कुशवाह, नमिता शिरोमणि, रूपाली खुराना, स्नेहिल गुप्ता, संजना महेश, तनुजा मित्तल, स्नेहा त्यागी, गुंजन गुप्ता, स्वाती पाठक, वंदना जैन, स्वाती उपाध्याय, नेहा यादव, सीमा सिंह, निधि पांडे, अंजना चौधरी, अर्चना सिंघल, निराली, अक्षिता, अदृता मिश्रा,नीतू चौधरी, जसनीत कपूर, गायत्री गुप्ता, नीलम रावत, नेहा अग्रवाल, सुनीता मल्होत्रा, विभा भारद्वाज, सुरेंद्र पाठक, सानिया, स्नेहा, अनूप दीक्षित, योगेश सिंह, अनुराग गुप्ता, श्रेयांश पाठक, अनुष्का, सुनील कुशवाह, रचिता, पुनीत कोहली, रिचा कुमार, सपना गोयल, राशि गुप्ता, पल्लवी, नीलम रावत, मनीषा गर्ग, मेघना सिंह, राखी सिंह और राजीव चावला ने मंच पर विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को जीवंत कर समारोह को सफल और यादगार बनाया।

  डॉ. अनुज कुमार की पुस्तक शेड्स ऑफ ग्रे का लोकार्पण भी समारोह में किया गया। आईएमए के स्पोर्ट्स सेक्रेट्री डॉ. अशांक गुप्ता ने डॉक्टर्स प्रीमियर लीग की टीमों का परिचय दिया तो आईएमए आगरा के पदाधिकारियों ने टीमों की जर्सी का अनावरण किया।