हिन्दुस्तान वार्ता।
आगरा। आगरा मंडल व्यापार संगठन के व्यापारी नेताओं ने कहा है कि इस समय छावनी परिषद द्वारा सभी तरह के शुल्क जैसे-जलकर, ग्रह कर, पार्किंग शुल्क, लाइसेंस शुल्क आदि में काफी वृद्धि कर दी है ,जिससे आम आदमी पर आर्थिक बोझ पड़ा है ,और महंगाई से पहले से ही त्रस्त जनता पर इसका अतिरिक्त आर्थिक बोझ डाल दिया है।
उन्होंने कहा है कि छावनी क्षेत्र में सदर बाजार शहर का एक पॉश बाजार है और यहां पर काफी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक आते हैं एवं स्थानीय नागरिक भी यहां पर खरीदारी करने आते हैं एवं इस क्षेत्र में काफी बैंकें भी हैं सभी अपने-अपने वाहनों को पार्किंग में खड़े करते हैं ,लेकिन इस समय छावनी परिषद द्वारा पार्किंग शुल्क में काफी वृद्धि होने के कारण यहां के व्यापारियों का व्यापार प्रभावित हो रहा है क्योंकि पिछले दो-तीन साल से व्यापार पहले से ही काफी कम हो गया है और अगर शुल्क में वृद्धि हो जाती है तो व्यापार और भी प्रभावित होगा एवं पार्किंग शुल्क की वृद्धि हो जाने के कारण वाहन स्वामी अपने अपने वाहनों को नो पार्किंग में खड़े करने को मजबूर हो जाएंगे जिससे क्षेत्र में जाम की समस्या भी उत्पन्न हो जाएगी।
व्यापारी नेताओं ने कहा है कि छावनी क्षेत्र की सड़कों का भी बुरा हाल है, जिससे आए दिन जनता के साथ हादसे हो रहे है।
अतः संगठन ने छावनी क्षेत्र के अधिशासी अधिकारी से माँग की है कि बढ़ी हुई शुल्को में वृद्धि को वापिस लिया जाए और छावनी की सड़कों का निर्माण अति शीघ्र कराया जाए।
जिससे छावनी की क्षेत्र की जनता को आर्थिक सुरक्षा प्रदान हो सके।
मांग करने वालों मैं संगठन के सर्वश्री पवन बंसल, त्रिलोक चंद शर्मा, किशन कुमार गोयल, हिमांशु सचदेवा, वीरेंद्र गुप्ता, रिंकू अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, डॉ. धीरेंद्र मोहन सिंघल,राजकुमार अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, सौरव जसोरिया, आयुष गुप्ता, मनोज जैन, रमेश वाधवा, सुरेंदर आहूजा, पारस जैन, नरेंद्र सिंह, आर के अग्रवाल, शरद अग्रवाल, संजीव खंडेलवाल, सुरेंद्र साहनी, दुर्ग विजय सिंह भैया, रमाशंकर शर्मा, सुधांशु भाटिया, सुनील कनोजिया आदि प्रमुख हैं।