आगरा:महालक्ष्मी मंदिर 'बल्केश्वर' में छलका एकादशी व्रत का अमृत।

 


-हरि बोल सेवा समिति के सप्तम भव्य सामूहिक एकादशी

 उद्यापन में 6 राज्यों से 151 जोड़े हुए शामिल।

-परिवारी जनों सहित एकादशी कथा का श्रवण कर जीवन किया धन्य।

हिन्दुस्तान वार्ता।

आगरा। हरि बोल सेवा समिति द्वारा मोक्षदायिनी एकादशी पर बल्केश्वर यमुना तट स्थित महालक्ष्मी मंदिर में दो दिवसीय सप्तम भव्य सामूहिक एकादशी उद्यापन का दिव्य और कल्याणकारी आयोजन चल रहा है। 

     शनिवार को पहले दिन यूपी, एमपी, दिल्ली, राजस्थान, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल सहित छह राज्यों के विभिन्न शहरों से आए 151 जोड़ों ने परिवारीजनों सहित एकादशी कथा का श्रवण किया। 

    पंडित विष्णु शर्मा के श्री मुख से एकादशी कथा का अमृत छलकता रहा और श्रद्धालु भावविभोर होकर इसका रसपान करते रहे।

   अंत में, भव्य मंच पर विराजमान भगवान राधा कृष्ण एवं हर जोड़े के समक्ष पूजन सामग्री से सुसज्जित चौकी पर विराजे ठाकुर जी की आरती उतारी गई। 56 ब्राह्मण देवताओं को फलाहार की प्रसादी कराई गई।    

हर घर में रखें ये पंचामृत..।

    पंडित विष्णु शर्मा ने व्यास गद्दी से एकादशी कथा सुनाते हुए कहा कि अनंत जन्मों के पुण्य से एकादशी व्रत रखने और यह कथा सुनने का सौभाग्य मिलता है। सनातन धर्म के ये संस्कार आज के बच्चों को भी दिए जाने चाहिए। 

  पंडित विष्णु शर्मा ने समझाया कि शालिग्राम, शंख, तुलसी, रामायण और गौमाता हर घर में होनी चाहिए। यह घर के लिए पंचामृत हैं। 

  यह रहे शामिल..।

  समाजसेवी सुनील विकल, श्रीमती बबीता चौहान, राम प्रकाश अग्रवाल ज्वैलर्स, वीना अग्रवाल, कमला नगर थाना इंचार्ज विपिन गौतम, नीरज अग्रवाल और राकेश जैन विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल रहे। 

  हरि बोल सेवा समिति के मुख्य संरक्षक मुरारी प्रसाद अग्रवाल, संस्थापक ममता सिंघल, अध्यक्ष भोलानाथ अग्रवाल, संयोजक महेश जौहरी, मार्गदर्शक राकेश अग्रवाल, महामंत्री विक्की गर्ग, कोषाध्यक्ष विनय वर्मा, राधे कपूर, डौली अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल, गुंजन अग्रवाल, नीतू गर्ग, अल्पना गर्ग, कविता गर्ग, मीना गर्ग, मोहन अग्रवाल, रामगोपाल, पंकज वार्ष्णेय, हरेश पंजवानी, सतीश तोमर, हनी अग्रवाल, राजकुमारी, नीरू, पूजा, रिशा, रंजना सक्सेना, सीमा, श्वेता शर्मा, संतोष शर्मा, संजय अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, अविनाश खरे, नरेंद्र अग्रवाल, रितु गोयल और राजकुमार 'बॉबी' ने व्यवस्था संभाली।

आज आ सकते हैं उपमुख्यमंत्री..।

हरि बोल सेवा समिति की संस्थापक श्रीमती ममता सिंघल ने बताया कि सामूहिक एकादशी उद्यापन के समापन पर 4 दिसंबर, रविवार को सुबह 10 बजे से हवन-पूजन, 12 बजे से आरती और दोपहर 1 बजे से प्रसादी होगी। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक सहित कई गणमान्य हस्तियों के शामिल होने की संभावना है।