वरिष्ठ आई डाक्टर एन. एन. अग्रवाल के नेत्रदान से दो जिंदगियां होगी रोशन।

 


हिन्दुस्तान वार्ता। आगरा

प्रोफेसर कोलोनी ,हरी पर्वत निवासी वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ एन.एन. अग्रवाल जी के नेत्रदान से दो जिंदगियां रोशन होंगी।

 गत मंगलवार को प्रात: वेला में इनका निधन हो गया था।निधन पर उनके सुपुत्र डॉ. असीम अग्रवाल ने गौतम सेठ के सामंजस्य से नेत्रदान प्रकिया पूरी कराई।‌ असीम अग्रवाल स्वयं नेत्र रोग विशेषज्ञ है।

आगरा के प्रख्यात नेत्र विशेषज्ञ डॉ एन एन अग्रवाल अब हमारे बीच नहीं रहे। वे 88 साल के थे। 

डॉ. एन.एन. अग्रवाल,प्रख्यात नेत्र विशेषज्ञ असीम अग्रवाल के पिता थे। वे मूल रूप से गाजियाबाद के रहने वाले थे। उन्होंने अपनी मेडिकल की पढ़ाई किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज लखनऊ से की तथा एमएस डिग्री भी वहीं से प्राप्त की। पूर्ण जीवन में डॉक्टर अग्रवाल ने आगरा और संपूर्ण उत्तर प्रदेश में अपने व्यवहार और व्यक्तित्व की बेहतर छवि,छोड़ी है।

 उन्होंने नेत्रदान भी किया और आगे की पीढ़ी को मार्गदर्शन भी। अपने पीछे डॉक्टर अग्रवाल भरा पूरा परिवार छोड़ कर गए हैं।