अभिभावक जिन्दाबाद,आपकी 'एकता'जीत गई: टीम पापा।



हिन्दुस्तान वार्ता।आगरा

प्रोग्रेशिव एसोशिएशन ऑफ पैरेंट्स'टीम पापा'के संरक्षक मनोज शर्मा ने आगरा जनपद सहित उत्तर प्रदेश के समस्त अभिभावकों को "अभिभावक जिन्दाबाद,आपकी एकता जीत गई" कह कर बधाई देते हुए बताया है,कि संस्था ने वर्ष 2020 में निजी स्कूलों द्वारा अभिभावकों के निरन्तर किये जा रहे शोषण जैसे प्राईवेट विद्यालयों की मनमानी,कोरोना काल मे भी अभिभावकों को 

आर्थिक छूट की माँग को,या ऐसा कहे, व्यवसायिक प्राईवेट विद्यालयों द्वारा परेशान कर आपदा में भी अवसर तलाश कर बिन जरूरत किताबों को बदलना ,बंद विद्यालय की पूरी फीस माँगना,फीस न भरपाने की बजह से विद्यालय से विद्यार्थियों के नाम काटने की धमकी देने जैसे शोषण व दबाब से तंग आकर आंदोलन की शुरुआत कर, 

प्रयागराज हाई कोर्ट में जनहित याचिका नम्बर 1196 / 2020 , पापा संस्था द्वारा नियुक्त,काबिल वकील श्री यनेंद्र पाण्डे जी की पैरवी में दाखिल की।

हालांकि स्कूल एसोसिएशनो द्वारा इस पूरी प्रक्रिया के बीच बीच मे अभिभावक विरोध में बहुत बेरियर खड़े किए, 

पर संस्था को भारत की न्याय व्यवस्था पर पूर्ण विश्वास था , 

उम्मीद थी कि न्यायालय, न्याय देने में भले ही थोड़ी देरी करें

 लेकिन सत्यता तो जीत कर रहेगी।

 टीम पापा ने अपनी इस आस्था के साथ संघर्ष किया,जिसका सुखद परिणाम आज सभी के सामने है।

इस जीत का श्रेय एकत्रित संगठित अभिभावको, सम्मानित मीडिया जिसने पुरजोर तरीके से अभिभावकों का सहयोग कर सत्यता को मुखर किया, को जाता है।

 इस छूट का लाभ हर उस अभिभावक जो प्राईवेट विद्यालय में अपने बच्चों को पढ़ा रहे है, अथवा जो 2020-21 में पढ़ रहे थे, और अब विद्यालय में अध्ययन नही कर रहे हैं व उन्होंने विद्यालय से कोई छूट प्राप्त नही की है। 

वह अभिभावक चाहें, किसान , मजदूर,व्यापारी,प्राईवेट नौकरी वाला हो या सरकारी कर्मचारी , या अधिकारी हो,

सभी को प्राप्त होगा।

अभिभावक, छात्र व शिक्षा हित में निरंतर संघर्षरत...।

संघर्ष से सफलता की ओर..।