पर्यावरण का संदेश देती है गोवर्धन पूजा: पूज्य बापूजी चिन्मयानंद।




हिन्दुस्तान वार्ता।आगरा

विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट आगरा इकाई/द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के पांचवे दिन आज पीएस गार्डन ग्वालियर रोड रोहता पर पूज्य बापूजी चिन्मयानंद महाराज जी के श्रीमुख से भगवान कृष्ण के द्वारा अनेकों राक्षस व राक्षसियों का वध किया का सुंदर चित्रण किया गया। लोगों ने भाव विभोर होकर गोवर्धन लीला का आनंद लिया। 

 पूज्य चिन्मयानंद जी ने कहा कि  प्रेम एकत्व का नाम है,पूज्य महाराज चिन्मयानंद बापूजी ने कहा कि को पात्र को दिया गया ज्ञान तथा दान व्यर्थ जाते हैं। आदमी कितना बेवकूफ है क्या युवावस्था में में ध्यान अथवा भगवान को अपने आप को अर्पित नहीं करता जब शरीर रूपी फूल मुरझाने लगता है तब करने का क्या फायदा, पूज्य बापूजी ने बताया कि नंद बाबा के घर जब कृष्ण जी का जन्म हुआ तो चारों ओर से बधाइयां आने लगी, और अनेक साधु संत नंदमहल के बाहर एकत्रित होने लगे आज नंद बाबा ने सबके लिए खजाने के द्वार खोल दिए हैं। 

आज नंद बाबा महामना हो गए हैं, नंद बाबा ने सुंदर-सुंदर 2लाख गायों का दान किया नंद बाबा ने जी भर कर के सबको उपहार दिए, अब नामकरण की जब बारी आई तू नंद बाबा ने देखा कि महर्षि गर्गाचार्य नंद बाबा के महल के बाहर खड़े हैं, नंद बाबा बड़े आदर से उनको अंदर ले गए स्वागत किया, अब नामकरण के लिए गौशाला में आने को कहा कंस के डर के कारण नामकरण गौशाला के अंदर किए गए कृष्ण का नामकरण कृष्ण हुआ इस कार से जो अपनी ओर आकृष्ट करें वह है कृष्ण , सुंदर भजन पर नृत्य करते हुए देखा अजब नजारा तेरे दरबार में कन्हैया मीरा हुई दीवानी तेरे प्यार में कन्हैया दुनिया हुई दीवानी तेरे प्यार में कन्हैया....... कथा को श्रवण कराते हुए पूज्य बापूजी के धीरे-धीरे कस्टम पढ़े हुए कंस के द्वारा भेजी गई राक्षसी पूतना का वध किया, एक ही बाण से ताड़का का समापन किया, फिर कृष्ण की बाल लीला आरंभ हुई, अपने सखा मनसुखा के साथ एक चोर मंडल बना लिया,सभी बाल गवालों के साथ माखन चोरी की प्रतियोगिता प्रारंभ हुई, प्रत्येक घर से शर्त लगाकर माखन चुराया अब तो नाम ही पड़ गया माखन चोर।

पूज्य राष्ट्रीय संत श्री  चिन्मयानंद जी महाराज ने बताया कि कृष्ण के 6 वर्ष के होने पर गोपाष्टमी के दिन माता यशोदा ने उनको गाय चराने जाने की अनुमति दी। इंद्र के क्रुध्द होने पर मात्र 7 वर्ष की अवस्था में कन्हैया ने गोवर्धन लीला की और पूरे ब्रज को डूबने से बचाया,  पूज्य बापूजी के स्वागत में विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट के श्री राकेश बंसल जी श्री तीरथ कुशवाहा जी ने मुख्य अतिथि के रूप में माल्यार्पण किया तथा भागवत जी का पूजन किया।

 मैनेजिंग ट्रस्टी श्री मुरारीलाल गोयल जी ने कहा कि कल कथा के छंटवे दिन भगवान श्री कृष्ण का विवाह माता रुक्मिणी से होगा, सभी माताएं बहिनें व बंधु उत्सव  का आनंद लें, कथा प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से प्रारंभ होगी।  

आज की इस कथा में  पधारे सभी भक्तों ने श्रीभागवत जी को प्रणाम किया, कार्यक्रम में मुख्य भूमिका में विश्व कल्याण मिशन के मैनेजिंग ट्रस्टी श्रीमान मुरारी लाल गोयल पेंट तथा श्रीमती सुमन गोयल, 

मुख्य यजमान श्री विनोद गोयल जी श्रीमती संगीता गोयल, सर्वव्यवस्था प्रमुख भिक्की लाल गर्ग, दैनिक यजमान के रूप में श्री एडवोकेट दिनेश अग्रवाल जी हेमलता अग्रवाल जी राजीव शर्मा योग गुरु रजनी शर्मा राकेश मंगल सरोज मंगल संजय गुप्ता उमा गुप्ता जी साक्षी ज्वेलर्स, श्री रविंद्र चौधरी पीएस गार्डन, श्री संजय सिंघल जी, श्री हार्दिक गोयल, गोयल, उमेश चंद जी घी वाले, अखिल बंसल जी, बंटी सुशील, श्री अशोक कुमार, विष्णु कुमार मित्तल, गुलाब चंद बंसल सैया वाले, दीनदयाल जी मित्तल, दुर्गा प्रसाद, उमेशचंद्र, जय भोले, लक्ष्मी बंसल जी, हरेंद्र दुबे, अजय सिकरवार ने पवित्र भागवत जी की आरती उतारी तथा आशीर्वाद प्राप्त किया।

साथ ही श्री मयंक वैध जी (निजी सचिव) ने संचालन किया, 

व्यवस्थाओं में सभी कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया, पूजन में आचार्य श्रीराम शास्त्री जी ने योगदान दिया प्रसाद वितरण में श्री साईं सेवा मंडल, सेवा भारती के सभी कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा।