लोहामंडी,सर्राफ की लूट का दो दिन में खुलासे का आश्वासन दिया पुलिस कमिश्नर नें :टी.एन.अग्रवाल"व्यापारी नेता।

 


हिन्दुस्तान वार्ता।आगरा

आज,आगरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष टी.एन.अग्रवाल जी नें  दिन दिहाड़े सर्राफा व्यवसायी एस.बी. ज्वेलर्स के यहाँ लुटेरों द्वारा दुस्साहसिक घटना(लूट) के संदर्भ में पुलिस कमिश्नर से फोन पर वार्ता कर, अपना रोष प्रकट करते हुए कहा कि जल्द लुटेरों को पकडा जाये और वारदात का खुलासा हो।

 कमिश्नर ने दो दिन का समय लेते हुए कहा कि लुटेरों को पकड़ लिया जायेगा। घटना का खुलासा कर दिया जायेगा।जैसे ही घटना घटित हुई सर्राफा के अध्यक्ष तरूनसिंह नें अध्यक्ष को जानकारी दी। चूंकि अध्यक्ष  प्रदेश कार्यसमिति की बैठक लखनऊ में हैं। उन्होंने तुरंत अपने पदाधिकारियों को वहां पहुँचने के लिये कहा।

 घटना स्थल पर मीडिया प्रभारी जय पुरसनानी और आगरा सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष  नितेश अग्रवाल जी तुरंत घटना स्थल पर  पहुंच गये और अधिकारियों से घटना के खुलासे की मांग की।

 आगरा व्यापार मंडल के समस्त पदाधिकारी भी काफी संख्या में पहुंच गये। एसपी सिटी, विकास कुमार जी को अवगत कराया कि जब तक घटना का खुलासा नहीं होता, तब तक बाजार बंद रहेगा । अध्यक्ष  तरूनसिंह नें काफी रोष प्रकट करते हुए कहा कि इतनी दुस्साहसिक घटना पहली बार इस भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में हुई है, जब तक लुटेरों को पकडा नहीं जाता बाजार बंद रहेगा।

 घटना से समस्त आगरा के व्यापारियों में भारी रोष व्यापत है।

घटना स्थल पर पहुंचने वाले- मीडिया प्रभारी जय पुरसनानी कन्हैया लाल राठौड़ कोषाध्यक्ष नितेश अग्रवाल अशोक जैसवानी नरेंद्र अमरनानी राजेश अग्रवाल मुकेश अग्रवाल छिंगामल जैन आदि पदाधिकारी गण उपस्थित रहे ।