◆सेलिब् डिजाइनर्स ने किया प्रतिभाग। ◆क्लॉथिंग, ब्यूटी, होम-डेकोर, फुटवियर, ज्वेलरी, बैग्स, हैल्थ एवं फूड के स्टालों पर दोनों दिन लगा रहा फैशन के दीवानों का जमावड़ा। ◆ महिलाओं ने की जमकर खरीदारी, 'कैरीकेचर' भी बनवाए। ◆ फिर से मिलने के वादे के साथ जुदा हुए सभी एक्जीबिटर्स।
हिन्दुस्तान वार्ता।
आगरा। होटल हॉलिडे-इन में 23-24 मार्च को आयोजित दो दिवसीय लाइफ़स्टाइल एग्जिबिशन 'सेलिब्रेशन बाय अंजलि' के अंतिम दिन फैशन पसंद लोगों की भीड़ उमड़ी। प्रदर्शनी में देश के विभिन्न शहरों सूरत,जयपुर, मुंबई, दिल्ली, लखनऊ, ग्वालियर के साथ-साथ आगरा के उभरते फैशन-डिजाइनर्स ने अपने नवीनतम कलेक्शन का प्रदर्शन किया। नए एवं आकर्षक डिजाइनों के उत्पादों की महिलाओं ने जमकर खरीदारी की।
हैण्डमेड एथनिक वियर रहे पहली पसंद:
प्रदर्शनी में वैसे तो कई प्रतिष्ठित फैशन डिजाइनर्स के स्टॉल लगे थे किंतु सर्वाधिक भीड़ हैण्डमेड एथनिक वियर के स्टॉल पर रही। महिलाओं को हाथ से बुने कपड़े पर किए गए वाटिक (कोलकाता), कलमकारी (दक्षिण भारतीय), ज़रदोजी इत्यादि वर्क के परिधान विशेष रूप से पसंद आए।
डायमंड ज्वेलरी एवं चाँदी की चेन्स रहीं आकर्षण का केन्द्र:
इन दिनों फैशन में चल रही चाँदी की आकर्षक डिजाइंस वाली चेन्स एवं सोने में जड़े हीरों से बनी ज्वेलरी भी सभी को काफी पसंद आई। यह प्रदर्शनी शहर के फैशन-प्रो लोगो के लिए एक सुखद अनुभव रही। एक्सिबिशन की आयोजक अंजलि एवं अपर्णा ने बताया कि भविष्य में भी वे शहर में इसी प्रकार की अन्य प्रदर्शनियों के माध्यम से देश के नामचीन ब्रांड्स के उत्पादों को आगरा-वासियों के लिए उपलब्ध करवाने का प्रयास करते रहेंगे।
एग्जिबिशन में देश भर से एक्सिबिटर्स ने भाग लिया। इनमें से प्रमुख रहे- फ्यूज़न गैलरी, लेवल दर्पण, नीतू भूतरा, द प्योर वर्क बाय मोनिका जैन, पल्लवी मिश्रा, श्रद्धा भंडारी, पिंक पेस्ली, करपासा स्टोरीज़, इति कपूर, ट्रेस चिक, स्वीट चाइल्ड ऑफ माइन, रेक-नेक्ट, वैष्णवी ज्वेलर्स, राम ज्वेलर्स, उत्सव बुटीक - सिम्मी, मी'ज़ हर्बो केयर, लिटिल टर्टल्स, रेविशिंग ज्वेलरी, ड्रीम्ज कलेक्शन, फाइनल टच, स्टोनक्राफ्ट, राम-बलराम चैन्स आदि।