अग्रवंश सेवा ट्रस्ट ने समाजसेवी अग्रवंशियों को जोड़ने के साथ अभावग्रस्त अग्रबंधुओं की सेवार्थ की अनूठी पहल
राकेश मंगल और डॉ.रीता अग्रवाल को अग्रवंश गौरव, सुरेश चंद्र अग्रवाल बाड़ी वालों को अग्र भामाशाह और सुरेश चंद्र गर्ग (तपन ग्रुप) को अग्रवंश भूषण सहित कई महानुभाव सम्मानित
विभिन्न प्रतियोगिताओं में बच्चों और महिलाओं ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन, महाराजा अग्रसेन और महारानी माधवी की भव्य आरती के साथ डांडिया की प्रस्तुति ने बाँधा समाँ
हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
आगरा। महाराजा अग्रसेन की जयंती के उपलक्ष्य में रविवार शाम दयालबाग स्थित द ग्रांड सेलिब्रेशन रिजॉर्ट में अग्रवंश सेवा ट्रस्ट द्वारा प्रमुख समाजसेवी डॉ. विजय किशोर बंसल के मार्गदर्शन में महाराजा अग्रसेन का आकर्षक दरबार सजाया गया जहाँ महाराजा अग्रसेन स्वरूप पदमचंद गर्ग और महारानी माधवी स्वरूप श्रीमती पुष्पा गर्ग को ढोल नगाड़ों के साथ पुष्प वर्षा करके जयकारे लगाते हुए मंचासीन करने के बाद 108 दीपों से उनकी महाआरती की गई।
इस अवसर पर बच्चों और महिलाओं को विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा प्रदर्शन का अवसर और विजेता होने पर पुरस्कृत होने का अवसर मिला, वहीं समाज के 21 निर्धन बच्चों को एक साल की फीस और 11 असहाय विधवाओं को देने गृहस्थ सामग्री की किट भी प्रदान की गई।
लोकहितम ब्लड बैंक के संरक्षक और सरस्वती विद्या मंदिर कमला नगर के अध्यक्ष राकेश मंगल तथा टियर्स की निदेशक डॉ.रीता अग्रवाल को अग्रवंश गौरव तथा समाजसेवी सुरेश चंद्र अग्रवाल बाड़ी वालों को अग्र भामाशाह सम्मान दिया गया।
सुरेश चंद्र अग्रवाल (तपन ग्रुप), रमाशंकर अग्रवाल, प्रशांत मित्तल, राकेश अग्रवाल, आलोक अग्रवाल (बीएम हॉस्पिटल), नितेश अग्रवाल सर्राफ, मयंक अग्रवाल (एलाइन ऐड), खेरागढ़ नगर पालिका अध्यक्ष सुधीर गर्ग गुड्डू, उमेश गर्ग (एमकेजी कंप्यूटर), अजय बंसल, राहुल अग्रवाल बाड़ी वाले और दिनेश अग्रवाल (अकाउंट्स होम) को अग्रवंश भूषण सम्मान प्रदान किया गया।
हेल्प आगरा,लोकहितम ब्लड बैंक,क्षेत्र बजाजा, समर्पण हॉस्पिटल, महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल लोहामंडी, नेशनल चैंबर, सीए इंस्टीट्यूट आगरा ब्रांच, आगरा व्यापार मंडल और मोतीगंज खाद्य व्यापार समिति को अग्रवंश सेवा श्री सम्मान प्रदान किया गया।
नवरात्रि के उपलक्ष्य में विशेष रूप से आयोजित डांडिया सबके आकर्षण का विशेष केंद्र रहा। कार्यक्रम में 250 महिलाओं ने डांडिया स्टिक्स के साथ नृत्य की प्रस्तुति कर चार चाँद लगा दिए। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक विकास बंसल 'लड्डू भाई' ने कहा कि अग्रवंश सेवा ट्रस्ट का प्रमुख उद्देश्य आगरा के समाजसेवी अग्रवंशियों को जोड़ना, परस्पर भाईचारा बढ़ाना और महाराजा अग्रसेन के विचारों पर अमल करते हुए अभावग्रस्त अग्रबंधुओं की सेवा करना है।
कार्यक्रम का संचालन विदित सिंघल और विकास बंसल 'लड्डू भाई' ने किया। दिनेश अग्रवाल, सुनील सिंघल, अंकुर अग्रवाल, अखिल बंसल, मनोज अग्रवाल अछनेरा वाले, ललिता अग्रवाल, सोनम बंसल, पूजा सिंघल,शिल्पी अग्रवाल,डिंपी सिंघल, दिशा गोयल और शालिनी बंसल ने अतिथियों का स्वागत किया। बचपन प्ले स्कूल दयालबाग की महिला शिक्षकों का भी व्यवस्था सँभालने में सहयोग रहा। जुडीशियल मजिस्ट्रेट डॉ. नितिका दास बंसल, प्रो. (डॉ.) गुंजन बंसल, शिक्षक लव अग्रवाल और ज्योतिषा मित्तल विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए निर्णायक मंडल में शामिल रहीं।
इस दौरान क्षेत्र बजाजा से सुनील विकल, नेशनल चैंबर के अध्यक्ष संजय गोयल, सुरेश अग्रवाल, रीनेश मित्तल, युगल सिंघल भी मौजूद रहे।