बड़ी संख्या में छात्र फेल किए जाने का मामला:सेण्ट पीटर्स की कहानी,टीम पापा(मनोज शर्मा)की जुवानी।

 



महाधर्माध्यक्ष ये पता करें कि सेंट पीटर्स के इतिहास में इतने छात्र कभी फेल नहीं हुए। इसके पीछे कहीं अवैध रूप से धन उगाई की साजिश तो नहीं है।

स्टेण्डप फादर आ रहें हैं......।

हिन्दुस्तान वार्ता। आगरा

आगरा प्रोग्रेशिव एसोशियेशन ऑफ पेरेंट्स, टीम पापा,के संरक्षक-संस्थापक मनोज शर्मा ने सेंट पीटर्स स्कूल के फेल छात्रों के अभिभावकों के बुलाए जाने पर , स्कूल में एक अभिभावक बनकर, विद्यालय बच्चों को प्रमोटेड कर रहा है या नही। जिनको टी सी देकर निकाल दिया है ,उनका दुबारा प्रवेश ले रहा है अथवा नहीं।

यह देखने अपनी पहचान छुपाते हुए पहुँच गये।

देखने पर पता चला,कि विद्यालय ने अपना ताना शाही रुख दिखाते हुए ,

सम्मानित अभिभावको सहित ,सरकारी नियम का अपमान किया। सरकारी अध्यापकों का अपमान किया। अभिभावकों को धमकाया गया।

सेंटपीटर्स विद्यालय ने बड़ी तादाद में बच्चों को नियम विरुद्ध फेल किया है। जिस पर अभिभावक लगातार विद्यालय शोषण के लिए संघर्ष कर रहे हैं ।

आज विद्यालय ने सुबह 9 बजे उन अभिभावकों को बुलाया था जिनके बच्चों को फेल किया है।

मनोज शर्मा ने बताया कि विद्यालय ने रोब दिखाते हुए,अभिभावकों पर ही बच्चों के फेल होने का ठीकरा फोड़ते हुए, सरकारी नियमो व सरकारी विद्यालयों को खुलकर अपमानित करने का कार्य किया।

अभिभावकों से कहा गया कि उनके बच्चें इसलिए फेल हुए है क्योंकि वह 2 बजे स्कूल से जाने के बाद, बचे हुए 7-8 घंटे आप लोग घर पर नही पढ़ाते है।

 तुम लोगो की बजह से कम नम्बर आने पर हमारे कालेज का नाम खराब हुआ है। तुम जानते हो,इस कॉलेज से आईएए-आईपीएस,बड़े बड़े नेता,उद्योगपति जहाँ तक आगरा के बड़े बड़े स्कूल के मैनेजमेंट करने वाले भी निकलते हैं।

तुम लोग इधर उधर के लोगों के चक्कर मे अपना और हमारा समय खराब कर रहे हो।

यह कोई आम स्कूल नही है। अगर अपने बच्चों का अच्छा भविष्य चाहते हो तो रिपीट कराओ या टीसी ले लो। सरकारी नियम तो आते जाते रहते हैं। तुम लोग बातों में आकर अपने बच्चों का भविष्य खराब करोगे।

यहाँ से निकाल कर तुम्हारे बच्चे को किसी अच्छे स्कूल में एडमिशन नही मिलने वाला है।  एक एक कर के अब मैं तुम्हें ऑफिस में बुलाऊंगा। तुमको क्या करना है बता दो।

इस पर मनोज शर्मा एक अभिभावक की तरह खड़े हो गए और पूछा... सर आपने हमे जहाँ बुलाया है सभी पेरेंट्स आपसे कुछ कहना चाहते है।

आप सभी पेरेंट्स से यहीं पर बात कर लें। इस पर फादर ने कहा! मैंने कहा न एक एक कर ही बुलाऊँगा टीम बैठ जाओ। 

यह सुनकर मानोज शर्मा ने अपना चश्मा ,मास्क , केप हटाकर , अभिभावको को मंच के सामने से अपनी पहचान कराते हुए कहा ...

आज जहाँ जिस जिस का अपमान हुआ है।

मेने देखा है और बता दुँ अभी हाल ही में जो एत्मादपुर से जिस बेटी ने पीसीएस टॉप किया है।

वह पीटर्स में नही पढती थी, वह सरकारी स्कूल में पढ़ती थी।

विद्यालय के कथन को संस्था ने आज सामने देखकर समझा है।

अभिभावक साथियों अगर विद्यालय आपके बच्चों को प्रमोट नही करता है तो संस्था संघर्ष के लिए तैयार है। आप बात करके बाहर आ जाएं।

जानकारी के अनुसार ,उसके बाद बिना किसी न नुकुर के विद्यालय ने सभी को प्रमोट करने की बात कह दी व टीसी वापिस लेकर प्रवेश देने की भी,मनोज शर्मा ने कहा कि अगर कोई भी शिकायत है तो संस्था को जानकारी दें।संस्था विद्यालयों को नियमानुसार चलवाने के लिए संघर्ष करती रहेगी ।