समाज सेवी सुमेर चंद जैन जी की द्वितीय पुण्य तिथि पर हैल्पआगरा को भेंट की डायलेसिस मशीन।

 


हिन्दुस्तान वार्ता।

आगरा: समाजसेवी सुमेर चंद जैन जी की समृति मे उनके परिवारजनों द्वारा हेल्प आगरा हॉस्पिटल में उनकी प्रथम पुण्य तिथि पर डायलेसिस सेंटर स्थापित कराया गया था। 

आज उनकी द्वितीय पुण्य तिथि पर परिवारजनों ने एक और डायलेसिस मशीन भेंट की है।

महामंत्री किशन अग्रवाल ने कहा कि  प्रथम पुण्य तिथि पर उनकी स्मृति में  परिवारजनों द्वारा डायलेसिस सेंटर की स्थापना का जो पुनीत कार्य किया गया उसके लिए हैल्प आगरा परिवार  धन्यवाद देता है और आभार व्यक्त करता है। 

उनकी स्मृति को बनाए रखने के लिए उससे बड़ा पुण्य कार्य कोई नहीं हो सकता। यह हम सबको भी प्रेरणा देता रहेगा।यह बताते हुए गर्व है कि यह डायलेसिसिस सेंटर पूर्ण गुणवत्ता एवं सभी मानकों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली, गुरुग्राम आदि के बड़े हॉस्पिटल के समकक्ष 10 मशीनों के साथ 3 शिफ्ट में किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित नारायण गुप्ता (डी एम, डी एन बी नेफ्रोलॉजी) एवं कुशल टेक्नीशियन की देखरेख में डायलेसिस करने वाला आगरा का पहला डायलेसिस सेंटर बन गया।आज इसका लोकार्पण किया।

इस मौके पर सुमेर चंद जी के परिवारीजन,हेल्पआगरा के पदाधिकारी व कायकारिणी सदस्य मौजूद रहे। सूत्र-नंदकिशोर गोयल,मीडिया प्रभारी।