वरिष्ठ पत्रकारों के भंडारे की उपमुख्यमंत्री ने की शुरुआत।



दर्जनों पत्रकारों,मंत्री,नेताओं, अधिकारियों ने लिया प्रसाद।

हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य मुख्यालय पर मान्यता प्राप्त पत्रकारों द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी तृतीय बड़े मंगल पर 23 मई को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारा सुबह 11 बजे से आरम्भ होकर सायंकाल 5 बजे तक लगातार चला। 

सचिवालय, विधानसभा, लोकभवन और लाल बहादुर शास्त्री भवन में काम करने वाले कई हजार सचिवालय कर्मियों और इन वीआईपी मार्गों से निकलने वाले भक्त जनों ने भंडारे के अति स्वादिष्ठ प्रसाद का आनंद लिया।

________________________________

सुबह से शाम तक चला मान्यता प्राप्त पत्रकारों का भंडारा।

________________________________

भंडारे की शुरुआत उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और अपर मुख्य सचिव खेल, नवनीत सहगल ने वरिष्ठ पत्रकार विजय शंकर "पंकज" व सुरेश बहादुर सिंह के साथ पूजा अर्चना करके की। उपमुख्यमंत्री ने धूप, दीप , नैवेद्य महावीर बजरंगबली के चित्र पर अर्पित किया। बजरंगबली का भोग लगाया, तत्पश्चात जय उद्घोष के साथ भंडारे का प्रसाद भक्तों में बन बंटाना शुरू हुआ। स्वयं उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कुछ समय तक प्रसाद वितरण किया।

________________________________

सचिवालय और विधानसभा पर उमड़े बजरंगबली के भक्त, लगा भारी हुजूम।

________________________________

भंडारा पूरे दिन लगातार चला। भक्त जनों का तांता प्रसाद प्राप्त करने के लिए लगता रहा तथा प्रसाद बंटता रहा। इसी बीच सरकार के मंत्री मायंकेशर शरण सिंह, दयाशंकर सिंह, पर्व मंत्री राजेंद्र चौधरी, पूर्व मुख्यमंत्री  के ओ एस डी रहे। आशीष यादव सोनू, जनता दल के प्रदेश प्रमुख अशोक सिंह, रालोद के अनिल दुबे आदि ने भंडारे का प्रसाद पाया। 

प्रदेश शासन के अधिकारियों में अपर मुख्य सचिव वन मनोज सिंह, प्रमुख सचिव गृह एवं सूचना संजय प्रसाद, सचिव माध्यमिक शिक्षा डॉ. रूपेश कुमार, निदेशक सूचना शिशिर सिंह, अपर निदेशक सूचना अंशुमान राम त्रिपाठी, आचार्य राजीव शुक्ला भी भंडारे में शामिल हुए और प्रसाद ग्रहण किया।

इस विशाल भंडारे के आयोजन में वरिष्ठ पत्रकार विजय शंकर "पंकज", सुरेश बहादुर सिंह, शाश्वत तिवारी, अमित सिंह, अमरेन्द्र, अविनाश शुक्ला, राजेश शुक्ला, डीपी शुक्ला, अजय श्रीवास्तव, राजेंद्र गौतम, आदित्य शुक्ला बंजारा, अभिषेक रंजन, अशोक यादव, रोहित श्रीवास्तव आदि ने पूरे दिन भंडारे की व्यवस्था संभाली,साथ ही विभिन्न संस्थानों में कार्यरत रहे राजधानी के लगभग सभी वरिष्ठ एवं वर्तमान मान्यता प्राप्त पत्रकारों ने प्रसन्नता पूर्वक इस भंडारे में हिस्सा लिया।