सिलेंडर फटने से मकान में लगी आग,एक बालिका की जिंदा जलकर मौत।



हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

फिरोजाबाद जनपद में बुधवार की सुबह एक मकान में रसोई गैस का सिलेंडर फटने से हादसा हो गया.सिलेंडर फटने से मकान में आग लगी और इस आग में 12 साल की एक किशोरी की जिंदा जलकर मौत हो गयी.हादसे में परिवार के अन्य पांच सदस्य भी झुलसे है जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.आग से घरेलू सामान भी जलकर राख हो गया.मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

घटना फिरोजाबाद जनपद के रामगढ़ थाना क्षेत्र की है.इसी थाना क्षेत्र के मोमिन नगर में रहने वाले इसरार के मकान में यह हादसा हुआ.बुधवार की सुबह यहां मकान में खाना बन रहा था साथ ही इस मकान में चूड़ियों की जुड़ाई का भी काम होता है.इसी दौरान किसी तरह गैस सिलेंडर लीकेज होने की बजह से उसमें आग लग गयी जिससे पूरे मोहल्ले में अफरा तफरी मच गयी।आग ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया और परिजन उस मकान के अंदर ही फंस गए.घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची.स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने दीवाल तोड़कर मकान में फंसे लोगों को बाहर निकाला और इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने 12 साल की किशोरी खुसी पुत्री भूरा को मृत घोषित कर दिया.खुसी इसरार के पड़ोस में ही रहती थी जो इसरार के घर पर आयी थी जिसकी जिंदा जलकर मौत हो गयी.पुलिस ने परिवार के अन्य पांच सदस्यों को अस्पताल में भर्ती कराया है जिनमें से दो की हालत गम्भीर बनी है।

रिपोर्ट-गोविंद शर्मा।