मोदी सरकार से ही पूर्ण आशा और विश्वास है कि त्यागमूर्ति राजा महेंद्र प्रताप जी को अवश्य ही भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा:डॉ.देव प्रकाश।



हिन्दुस्तान वार्ता। 

मथुरा।त्यागमूर्ति राजा महेंद्र प्रताप जी की 44 वीं पुण्यतिथि पर प्रेम महाविद्यालय इण्टर कॉलेज वृन्दावन के प्रधानाचार्य डॉ. देव प्रकाश ने पूर्ण आशा और विश्वास व्यक्त करते हुए कहा है कि वर्तमान मोदी सरकार अवश्य ही राजा महेंद्र प्रताप जी को भारत रत्न से सम्मानित करेगी ।

  डॉ.देव प्रकाश ने कहा है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राजा साहब के नाम पर अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप सिंह राजकीय विश्विद्यालय बनाकर राजा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की है। 

  आगे उन्होंने कहा  कि ब्रज क्षेत्र शिक्षा कायाकल्प ने रेलीगेयर इन्टरप्रायजिज के CSR की धनराशि से वृन्दावन में राजा साहब के महल जिसमे प्रेम महाविद्यालय संचालित है उसका जीर्णोद्धार कार्य करवाकर राजा साहब के द्वारा शिक्षा का जो दीप प्रज्ज्वलित किया गया है उसको गति प्रदान की है ।

  दिल्ली से पधारे श्री हरपाल सिंह राणा जी ( जो कि राजा साहब को भारत रत्न प्रदान किये जाने वाले अभियान के राष्ट्रीय संयोजक है ) ने बताया कि उन्होंने पिछले माह महामहिम उप राष्ट्रपति महोदय श्री जगदीप धनकड़ से मुलाकात कर, नई संसद भवन में राजा साहब की मूर्ति और चित्र को स्थापित कराए जाने का प्रस्ताव दिया है,जिस पर महामहिम उप राष्ट्रपति महोदय श्री जगदीप धनकड़ जी ने पूर्ण सहमति प्रदान की है ।

 प्रेम महाविद्यालय वृन्दावन में राजा साहब की मूर्ति और समाधि पर प्रधानाचार्य डॉ देव प्रकाश,श्री हरपाल सिंह राणा ,रेलीगेयर एंटरप्राइजेज से श्री नितिन रापरिया , श्री शिव अधार सिंह यादव,श्री अरूण कुमार सिंह , डॉ खुशबू भारती , डॉ सोमकान्त त्रिपाठी , श्रीमती सुमन रानी , श्रीमती पूनम सिंह , कु. आकांक्षा वर्मा , श्री सुनील कुमार वर्मा,श्री मुकेश एवं विद्यार्थियों ने पुष्पांजलि अर्पित की।

  प्रेम महाविद्यालय एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री प्रताप सिंह जज साहब , सचिव श्री विनोद चौधरी एडवोकेट , श्री देवेंद्र चौधरी , श्री आरपी सिंह , श्री वीरपाल सिंह , श्री अजय कुमार मौर्य , श्री रामप्रसाद , श्री पंकज चौधरी आदि के द्वारा राजा साहब की समाधि पर हवन भी किया गया।

रिपोर्ट -ठाकुर धर्म सिंह ब्रजवासी