हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो
आगरा।कई फिल्मों एवं धारावाहिकों में अपने अभिनय का जलवा दिखा चुके शहर के वरिष्ठ रंगकर्मी उमाशंकर मिश्र, 26 मई को रिलीज हो रही फिल्म "औहाम"में भी प्रमुख भूमिका निभाते नजर आयेंगे।
इस फ़िल्म का प्रीमियर 22 मई को फ़िल्म डिवीजन दिल्ली के थिएटर में सम्पन्न हुआ।प्रीमियर शो देखकर आगरा आगमन पर रंगकर्मी उमाशंकर मिश्र ने बताया कि इस फीचर फिल्म में उन्होंने सेठ की भूमिका निभाई है।
फ़िल्म आज देश भर के सिनेमा घरों में रिलीज हो रही है। ख़ास बात ये है कि इस फ़िल्म के सारे कलाकार थिएटर आर्टिस्ट हैं।जो अधिकांश दिल्ली के है।फ़िल्म की निर्माता ख्याति प्राप्त कत्थक नृत्यांगना डॉ0 रुचि गुप्ता हैं।
फ़िल्म "औहाम" का फाइनल प्रीमियर मुम्बई में सम्पन्न हुआ।
रिपोर्ट-असलम सलीमी।