जीआरपी ने अन्तर्राज्यीय गैंग के,25- 25 हजार रुपए के इनामी,दो शातिर चोर किए,गिरफ्तार।



हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा। जीआरपी आगरा कैंट द्धारा ट्रेनों में योजनाबद्ध तरीके से महिला यात्रियों के कीमती सामान की लूट,चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग के 25 -25 हजार रुपए के इनामी,वांछित 02 शातिर चोर किए गिरफ्तार।

उनके कब्जे से सोने-चांदी के आभूषण अनुमानित कीमत 08.60 लाख (आठ लाख साठ हजार) रुपये बरामद।                 

जीआरपी आगरा कैण्ट पर दिन 22 जून को एयरफोर्स दिल्ली में कार्यरत वादी आई0के0 मुरली कृष्ण पुत्र के0 हरीकृष्ण द्वारा सूचना दी गयी कि उनकी पत्नी एपी एक्सप्रेस के कोच बी-7 में विशाखापट्टनम से दिल्ली के लिये यात्रा कर रही थी । इसी दौरान उनकी पत्नी का बैग अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है जिसमें सोने चांदी के आभूषण व नगदी मोबाइल आदि सामान रखा हुआ था । 

 प्राप्त सूचना के आधार पर थाना जीआरपी आगरा कैंण्ट पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। तत्काल संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक रेलवे,आगरा मो0 मुश्ताक द्वारा पुलिस उपाधीक्षक रेलवे आगरा नईम खान मंसूरी के निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी आगरा कैण्ट के नेतृत्व में सर्विलांस सहित 05 टीमों का गठन किया गया।

 गठित टीमों द्वारा कड़ी मेहनत व अथक प्रयास करते हुए सर्विलांस टीम की मदद से चलती ट्रेनों में योजनाबद्ध तरीके से चोरी,लूट करने वाले 02 अन्तर्राज्यीय शातिर चोर, लुटेरे 1. भीमसेन उर्फ भीमा पुत्र रामकुमार 2. लवकुश कुशवाह को गिरफ्तार किया गया। 

पूछताछ में अभियुक्तगणों द्वारा बताया कि हम लोगो का एक संगठित गिरोह है, जिसमे हम अपने साथियों के साथ मिलकर ट्रेनों के एसी कोचों में टिकट लेकर अलग-अलग राज्यो की यात्रा करते हुए,चोरी/लूट की घटनायें करते है।

 यात्रा के दौरान हम लोग ऐसे यात्रियो को चिन्हत करते है जो परिवार,महिलाओं के साथ शादी समारोह में शामिल होने, जेबरात लेकर यात्रा कर रहे होते है और जब वह यात्री रात्रि में सो जाते है तो हम लोग एसी कोचों में घूमकर रैकी करते है, और जब सभी यात्री सो जाते है तो हम लोग अलग- अलग कोचों में महिलाओं के पर्स,कीमती सामान मोबाइल आदि की चोरी/छीनकर ट्रेन की गति धीमी होने , चैन पुलिंग कर चलती ट्रेन से कूदकर भाग जाते है।  महिलाओं के चुराये हुए पर्सों से कीमती सामान जैसे- सोने -चांदी के आभूषण, नगदी, मोबाइल आदि को निकालकर अपने पास रखे पिठ्ठू बैग में रख लेते है और खाली पर्स बैग आदि को वही फेंककर भाग जाते है।  चुराये हुए सामान को आपस में बराबर- बराबर बांट लेते है। आगे अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि 22 जून को आंध्रप्रदेश एक्सप्रेस के एसी कोच से एक महिला का बैग चोरी किया था, जिसमें हमें काफी मात्रा में सोने -चांदी के आभूषण, नगदी, मोबाइल मिले थे, जिन्हें हम लोगों ने आपस में बांट लिया था। इसके अलावा भी हम लोगों ने दिन 18 मई को चलती ट्रेन से एक मोबाइल व दिन 27 अप्रैल को मध्यप्रदेश संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से और इसके अलावा भी कई ट्रेनों से यात्रियों के कीमती सामान की चोरी की थी ।

अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी है जो चलती ट्रेनों में अपने अन्य साथियों के साथ गैंग बनाकर चोरी/लूट करके अपना व अपने परिवार का जीवन यापन करते हैं।

इनके विरूद्ध विभिन्न राज्यों में चोरी, लूट, डकैती सहित दर्जनों अभियोग पंजीकृत है जिनमें यह कई बार जेल जा चुके है । गिरफ्तार करने वाली टीम, 1. प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र कुमार द्विवेदी, 2. व0उ0नि0 राजीव कुमार, 3. उ0नि0 अरविन्द कुमार, 4. उ0नि0 सत्यपाल सिंह, 5. है0का0 351अंतिम चौधरी, 6.हे0कां0 1144 विजय सिंह, 7. हे0कां0 585 रोहित कुमार, 8. कां0 727 तिलक नारायन, 9. कां0 15 करन यादव, 10 कां0 2112 अतुल, 11 कां0 1036 रिषी कुमार,12 कां0 618 राजवीर थाना जीआरपी आगरा कैंट।

रिपोर्ट-चन्द्र प्रकाश ।