हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
आगरा:17 जून,श्रीनाथ निःशुल्क जलसेवा ने अमावस्या पर शर्बत एवं लड्डू वितरण किए गए।
आज एम जी रोड पर श्रीनाथ निःशुल्क जलसेवा की ओर से अमावस्या के अवसर पर शनिवार को रुह अफजा का मीठा शर्बत, प्याऊ पर राहगीरों को वितरित किया गया। इस कड़ी धूप में राहगीरों ने शर्बत पीकर, गर्मी मे राहत की साँस ली। प्याऊ पर शर्बत पीने वालो की भीड़ लगी रही।
इस मौके पर शर्बत के साथ लड्डू व आरोग्य की आयुर्वेदिक दवाइयां का भी वितरण किया गया।
इस अवसर पर डा0 आशीष शर्मा ,जल सेवक बांकेलाल माहेश्वरी,धन कुमार जैन समाज सेवी,राकेश गुप्ता,बाबूभाई, दिवाकर आदि मौजूद रहे। इस पुनीत कार्य मे डा0 आशीष शर्मा के पूरे परिवार ने इस सेवा में हिस्सा लिया।
रिपोर्ट-असलम सलीमी।