गुरु पूर्णिमा मेला की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे मंडलायुक्त अमित गुप्ता।

 



हिन्दुस्तान वार्ता। 

 मथुरा।कान्हा की लीला स्थली गोवर्धन धाम में वार्षिक मेला मुड़िया पूर्णिमा का करोड़ी मेला लगने जा रहा है, जिसे लेकर मथुरा प्रशासन के साथ आगरा मंडलायुक्त अमित गुप्ता ने कस्बे के लोकनिर्माण विभाग के सभागार में एक समीक्षा बैठक आयोजित कर, सम्बंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए है ।

गोवर्धन धाम में शुरू होने जा रहे मुड़िया पूर्णिमा मेले को लेकर शनिवार को अपने काफिले के साथ पहुँचे आगरा मंडलायुक्त अमित गुप्ता ने बस स्टैंड के सामने लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस के सभागार में मुड़िया पूर्णिमा मेला गोवर्धन 2023 की व्यवस्थाओं तथा अन्य विभागवार कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने मथुरा जिलाधिकारी पुलकित खरे, मथुरा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे, मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष नागेंद्र प्रताप, मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना सहित संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की और मुड़िया पूर्णिमा मेले को लेकर सभी विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए है।

इस दौरान गोवर्धन एसडीएम गोवर्धन नगर पंचायत व राधाकुंड नगर पंचायत के ईओ स्वास्थ्य विभाग पीडब्ल्यूडी विभाग खाद्य विभाग रोडवेज परिवहन निगम व सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।    

 रिपोर्ट:ठाकुर धर्म सिंह ब्रजवासी।