फादर्स डे पर 'छत्रछाया' ने दिया,डॉ.आरएम मल्होत्रा को सर्वश्रेष्ठ पिता का सम्मान।



लोकेंद्र चाहर,विजय बुंदेला,वीरेंद्र गुप्ता, रघुवीर सिंह यादव और डॉ. लताफत अली खान सहित 12 महानुभावों को मिला श्रेष्ठ पिता-2023 का सम्मान।

हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा। सामाजिक संस्था छत्रछाया द्वारा फादर्स डे पर रविवार शाम होटल पीएल पैलेस में बेस्ट फादर्स अवार्ड समारोह सीजन-2 आयोजित किया गया। 

समारोह में शहर के ख्याति प्राप्त वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.आरएम मल्होत्रा (92 वर्ष ) को सर्वश्रेष्ठ पिता के रूप में सम्मानित किया गया।

 साथ ही क्रिकेटर दीपक चाहर के पिता लोकेंद्र चाहर, क्रिकेटर पूनम यादव के पिता रघुवीर सिंह यादव, पीसीएस परीक्षा में अव्वल आने वाली होनहार बेटी दिव्या सिकरवार के पिता राजपाल सिंह, जाने-माने चिकित्सक डॉ.सुवीर गुप्ता और डॉ. ईशान गुप्ता के पिता समाजसेवी वीरेंद्र गुप्ता ट्रांसपोर्टर, कोडिंग मास्टर देवांश के पिता लाखन सिंह, कौन बनेगा करोड़पति विजेता हिमानी बुंदेला के पिता विजय बुंदेला, कोचिंग संचालक डॉ. अरुण शर्मा के पिता राजेंद्र शर्मा और डॉ. लताफत अली खान को श्रेष्ठ पिता के रूप में सम्मानित किया गया।

  समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल,समारोह के अध्यक्ष और तपन ग्रुप के चेयरमैन सुरेश चंद गर्ग और स्वागताध्यक्ष नजीर अहमद (पार्क एक्सपोर्ट्स) ने संयुक्त रूप से इन सभी महानुभावों को माला व दुपट्टा पहना कर स्मृति चिन्ह के साथ उपहार स्वरूप सूटकेस प्रदान कर बेस्ट फादर अवार्ड-2023 से सम्मानित किया।

  इन बेस्ट फादर्स का चयन करने वाले निर्णायक मंडल में शामिल साहित्यकार डॉ. राजेंद्र मिलन,रंगकर्मी अनिल जैन, शिक्षाविद व कांग्रेस नेत्री डॉ. मधुरिमा शर्मा, कवयित्री व मंच संचालक श्रुति सिन्हा, समाजसेवी प्रतिभा तोमर और शीतल अग्रवाल को भी गणमान्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।

इस दौरान छत्रछाया संस्था के मार्गदर्शक साहित्य सेवी आदर्श नंदन गुप्त, संयोजक राजकुमार उप्पल, संरक्षक महेश चंद शर्मा, डॉ. सुशील गुप्ता, नरेंद्र त्रिलोकानी, मुरारी प्रसाद अग्रवाल (एकता बिल्डर्स), सतीश अरोड़ा, सपा नेता अनूप यादव, सुनील विकल,पार्षद मुरारी लाल गोयल पेंट वाले,एडवोकेट रमाशंकर राजपूत, संजय गोयल और सुशील नोतनानी भी प्रमुख रूप से मंच पर मौजूद रहे।

 आयोजन सचिव व ताज नगरी की सुप्रसिद्ध गायिका निशिराज ने समारोह का सुमधुर और मर्मस्पर्शी संचालन किया। कार्यक्रम के सह संयोजक मनीष रॉय (एक पहल) और मोहित उप्पल ने सभी का आभार व्यक्त किया। 

इन्हें मिला मरणोपरांत श्रेष्ठ पिता का सम्मान।

छत्रछाया संस्था द्वारा युवा उद्यमी व समाजसेवी शकुन बंसल के पिता शहर के प्रमुख समाजसेवी दिनेश बंसल कातिब, समाजसेवी पार्षद मुरारी लाल गोयल पेंट वालों के पिता ओमप्रकाश अग्रवाल, साहित्यकार श्रीमती रमा वर्मा के पति जेलर एसएल वर्मा और मनमोहन चावला के पिता रामकिशन चावला को मरणोपरांत श्रेष्ठ पिता-2023 का सम्मान प्रदान किया गया।