पर्यावरण मित्र ने आगरा क्लब गोल्फ कोर्स,सर्किट हाउस में 500 पौधे लगाने का किया,अभियान शुरू।

 


हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा: पर्यावरण मित्र द्वारा आगरा क्लब गोल्फ कोर्स के साथ दिनांक 30.7.2023 को गोल्फ कोर्स, सर्किट हाउस,आगरा में 500 वृक्षों के पौधे लगाने का अभियान प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राकेश द्विवेदी, उप श्रम आयुक्त आगरा द्वारा करते हुए कहा गया कि मानव जाति की रक्षा के लिए इस प्रकार के अभियान अति आवश्यक है। "पर्यावरण मित्र" संस्था के संस्थापक अनिल गोयल ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य लोगों में हरियाली के संवर्धन एवं संरक्षण के लिए चेतना जागृत करना है, ताकि पर्यावरणीय संतुलन  बना रहे । अभियान में लगभग 100 गणमान्य नागरिकों ने बढ़ चढ़कर वृक्षारोपण किया।

सर्वश्री शेखर गोयल, सुनीत पसरिचा, ललित कुमार कुकरेजा, राम कपूर, पूर्व विधायक श्री महेश कुमार गोयल, r.s.s. पर्यावरण प्रभारी श्री राहुल कुलश्रेष्ठ, समर्पण मूक बधिर विद्यालय के निदेशक श्री सुनील, भूतपूर्व d.f.o. श्री डीके सिंह, पीके उपाध्याय, मनीष श्रीवास्तव,गोल्फ सेक्रेटरी श्री राजेश लाल, कमेटी मेंबर अजय अग्रवाल, हरविजय सिंह वाहिया, क्लब डायरेक्टर संजीव अग्निहोत्री, दलजीत सिंह, कर्नल अपूर्व त्यागी, सी.ए.आलोक फरसैया, ललित अरोरा आदि उपस्थित रहे। 

रिपोर्ट-असलम सलीमी।