खाटू श्याम जी मंदिर में सावन में बिखरी फाग की छटा।

 


जीवनी मंडी स्थित खाटू श्याम जी मंदिर में अधिक मास के अन्तर्गत आरंभ हुए उत्सव मनोरथ।

हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा। कल-कल मचलती, उफनती यमुना मैया, बरसती सावन की घटा और इस पर बिखरी फाग की छटा। उमड़ती− घुमड़ती घटाओं के मध्य जब खेली गयी फूलों और इत्र की होली तो जैसे आगरा के महिला−पुरुष बन गए ब्रज के गोप− गोपी। भक्तिभाव से परिपूर्ण ये दृश्य था जीवनी मंडी स्थित श्री खाटू श्याम जी मंदिर का।  

18 जुलाई 2023 दिन मंगलवार से अधिक मास के आरंभ के अवसर पर मंदिर में उत्सव मनोरथ की शुरुआत हुई। उत्सव के प्रथम दिन होली मनोरथ मनाया गया। मुख्य जजमान इंजीनियर दीपक अग्रवाल(मकटई वाले) थे।

 पंडित योगेश उपाध्याय (बंटी महंत) द्वारा श्रीमद् भागवत में वर्णित पुरुषाेत्तम मास के महात्मय का संगीतमय वर्णन किया गया। महादेव झांकी नृत्य ने शिव महिमा का बखान हुआ। समापन पर राधा− कृष्ण जुगल जोड़ी स्वरूप ने फूलों और इत्र की होली से भक्ति को आनंदित किया। आयोजन में उपस्थित सभी स्त्री− पुरुष ब्रज के गोप−गोपियाें जैसा नृत्य करने लगे। इत्र की सुगंध से मंदिर प्रांगण अलंकृत हो रहा था। प्रसादी के साथ आयोजन के प्रथम दिन का समापन हुआ। श्याम सेवक हेमेंद्र अग्रवाल ने बताया कि 16 अगस्त तक प्रतिदिन उत्सव मनोरथ होंगे, जिनमें वर्षभर के सभी प्रमुख त्योहार मनाए जाएंगे। 19 जुलाई को नाव मनोरथ (गंगा दशहरा) मनाया जाएगा, जिसमें ठाकुर जी को नौका विहार मंदिर परिसर में ही करवाया जाएगा।

 इस अवसर पर आशीष अग्रवाल, नितेश अग्रवाल, अनिल मित्तल, विपिन गोयल आदि उपस्थित रहे।      

उत्सव मनोरथ की सूची

20 जुलाईः हरियाली तीज 

21 जुलाईः अक्षय तृतीया

22 जुलाईः रथ यात्रा

23 जुलाईः बसंत पंचमी

24 जुलाईः ठाकुर जी की छठी

25 जुलाईः पवित्रा धारण

26 जुलाईः जन्माष्टमी

27 जुलाईः नंदोत्सव 

28 जुलाईः दशहरा

29 जुलाईः तुलसी विवाह

30 जुलाईः व्यंजन द्वादशी

31 जुलाईः रक्षाबंधन (सफेद हिंडोला)

01 अगस्तः शरद पूर्णिमा

02 अगस्तः गोवर्धन पूजा

03 अगस्तः खिचड़ी उत्सव

04 अगस्तः स्नान यात्रा 

05 अगस्तः गोपालाष्टमी

06 अगस्तः ठाकुरजी का पाटोत्सव 

07 अगस्तः नरसिंह जयंती

08 अगस्तः राधाष्टमी

09 अगस्तः रामनवमी

10 अगस्तः बल्देव छठ

11 अगस्तः वल्लभ जयंती

12 अगस्तः दान लीला

13 अगस्तः विठ्ठलनाथ जयंती

14 अगस्तः शिवरात्री

15 अगस्तः सखी भेष दर्शन

16 अगस्तः दीपावली।