इमाम हुसैन की याद में मजलिस व सबील का आयोजन।



हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

आगरा:हज़रत शेख सय्यद मौहम्मद अजमल अली शाह जाफरी कादरी चिश्ती निज़ामी नियाज़ी के आस्ताने मेवा कटरा सेव का बाजार में मोहर्रम पर एक सोज़ो सलाम की मजलिस का आयोजन किया गया और एक सबील भी लगाई गई। फातिहा खानी के बाद लंगर भी बांटा गया। मजलिस में अजा दारो ने हज़रत हुसैन की याद में सलाम पेश किये।

 दूसरा कार्यक्रम बैगम ड्योढ़ी पाय चौकी पर हज़रत इमाम हुसैन के मकदस मोके पर एक सबील लगाई गई ।

 यह सबील सूफ़ी हाजी बुन्दन मियां की सरपरस्ती में बनाई गई जिसको बम्बई के कारिगरों ने बनाया। इस सबील में खान-ए-काबा के साथ, दुनिया के पीर पैगम्बरो के आस्ताने दरशाये गये है।

 यह सबील आगरा में प्रिसिद्ध है जिसे दूर दराज़ से देखने वालो का तांता लगा हुआ है। इसमे विद्युत के उपकरणों का खास तौर से इस्तिमाल किया गया है।

यह चलती फिरती सबील जिसे देखने हजारों की तादाद में लोग आ रहे है । 

इस सबील को सजाने में जिन का सहयोग रहा ,उन में हाजी बुन्दन मियाँ ,मो० शाहिद, मो० जाहिद, मो० मुबीन ,मो० जाविद, सो० मोहसिन है। यह सबील 40 वर्ष से लगती चली आ रही है ।हर साल इस में नये लुक का इस्तिमाल किया जाता है।

रिपोर्ट-असलम सलीमी।