वृक्षारोपण के लिए चैम्बर के प्रतिनिधि मंडल ने एसटीपीआई में देखी जगह।

 


पहले चरण में लगाये जायेंगे 100 पौधे।

एसटीपीआई करेगा पौधों की देखभाल।

चैम्बर के 75वें वर्ष में स्थापना अमृत महोत्सव के तहत 3 अगस्त को 9.30 बजे होगा वृक्षारोपण कार्यक्रम।

फिर होगा दूसरा चरण। 

हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा: 26 जुलाई,चैम्बर के प्रतिनिधि मंडल ने पूर्व अध्यक्ष मनीष अग्रवाल के नेतृत्व में शास्त्रीपुरम स्थित एसटीपीआई (आईटी पार्क) का अवलोकन किया।

 मनीष अग्रवाल ने एसटीपीआई के अधिकारियों को अवगत कराया कि नेशनल चैम्बर एसटीपीआई परिसर में वृक्षारोपण करना चाहता है, किन्तु आगे की देखभाल की जिम्मेदारी एसटीपीआई को लेनी होगी।

एसटीपीआई के उप निदेशक,श्री प्रकाश कुमार ने कहा कि चैम्बर द्वारा जो पौधे लगाए जाएंगे, उनकी आगे की देखभाल एसटीपीआई द्वारा की जायेगी।

चैम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल ने कहा कि यह कार्यक्रम 3 अगस्त को 9.30 बजे होगा। यह कार्यक्रम चैम्बर के 75 वें वर्ष में मनाये जा रहे स्थापना अमृत महोत्सव के तहत एक कार्यक्रम होगा।