पार्षदों के संग,नगर आयुक्त ने बल्केश्वर परिक्रमा मार्ग का किया निरीक्षण।

 


हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा। सावन मास के दूसरे सोमवार को हर साल आगरा में बल्केश्वर मेले का आयोजन किया जाता है। मेले में दो लाख से अधिक श्रृद्धालु आते हैं। 

 बल्केश्वर मंदिर में रविवार रात से ही दर्शन के लिए शिव भक्तों का तांता लगा रहता है। इस दिन आगरा के चारों कोनों में स्थित शिव मंदिरों और परिक्रमा मार्ग पर पड़ने वाले मंदिरों की परिक्रमा करते हैं। गुरुवार को नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने स्थानीय पार्षद मुरारी लाल गोयल पेंट, हरिओम गोयल, पूजा बंसल, गिर्राज बंसल, महेश चंद निषाद, महेश फौजदार के साथ बल्केश्वर परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण किया। 

 उन्होंने परिक्रमा मार्ग पर सफाई,लाइट एवं परिक्रमा मार्ग पर गढ्डा या मेनहोल ना खुला हो आदि समस्याएं न हो, ऐसे सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान मयंक खंडेलवाल,विश्वनाथ भारद्वाज, हरिओम अग्रवाल, प्रशांत गोयल आदि उपस्थित रहे।