दरगाह हजरत अबुल उला का 384 वां उर्स मुबारक,24 तारीख,जुमेरात से शुरु।

गो लाख बुरे हम हैं कहलाते तुम्हारे हैं।

इक नज़रे करम करना यह शान तुम्हारी है।

हिन्दुस्तान वार्ता। ब्युरो

  आगरा : दरगाह हजरत अबुल उला का 384 वां उर्स मुबारक, 24 तारीख,जुमेरात से शुरु होने जा रहा है। इस सम्बंध में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।  

वार्ता में दरगाह के सज्जादानशीन व मुतावल्ली,सै.मोहतशिम अली अबुल उलाई जी ने नगर निगम व प्रशासन से जन सुबिधाओं सम्बन्धी मांग की,एवं आयोजन की सूची पेश की। 

उन्होंने कहा कि उर्स व दरगाह अबुल उला पर प्रशासन व नगर निगम द्वारा जन सुविधाओं के सम्बन्ध में जैसा कि विदत है कि दरगाह पर बुद्ध व जुमेरात,सालाना उर्स व पूरे वर्ष बीच बीच में अन्य धार्मिक कार्यकम होते हैं जिसमें सभी धर्मों के हजारों श्रद्धालू बाबा में अपनी-अपनी श्रद्धा व्यक्त करने के लिए आते रहते हैं। कुछ श्रद्धालु कुछ मरीज ठहर भी जाते हैं। इसको ध्यान में रखते हुए निम्न बिन्दुओं पर सम्बन्धित विभागों का ध्यान दिलाना चाहता हूँ।

• दरगाह पर स्थित शौचालयों का मेन सीवर लाइन से जोड़ने के सम्बन्ध में 

• दरगाह पर इकटठा कूड़ा निस्तारण के लिए डम्पर स्थाई रूप से रखने व नगर निगम रजिस्टर में उसे रजिस्टर करने और समय-समय पर उसे खाली कराने की व्यवस्था की जायें ।

• प्रशासन से अनुरोध करते हैं, समय-समय पर दरगाह परिसर के अन्दरून व बाहरी भाग पर नियामित गश्त करने का अनुरोध।

 • दरगाह के चारो दिशाओं में सड़क के गड्डे व सड़क निर्माण समय रहते पूर्ण कराने का कष्ट करें।

उपरोक्त सभी सुविधाए व कार्य ,जन सुविधाओं से जुडे है व इसकी जानकारी सम्बन्धित विभागों को देते आ रहे हैं।

• जुमेरात 24 अगस्त को शाम 5:30 बजे अहरारी झंडा,बाद नमाज ए इशा महफिल ए जिक्र औलिया और नात खाॅनी  । 

• जुमा 25 अगस्त शाम 6:00 से 8:30 बजे मिलाद शरीफ, हल्का ए जिक्र । 

• सनीचर 26 अगस्त शाम 5:30  बजे गुसल शरीफ संदल माली , नमाज ए ईशा के बाद महफिल ए समा । 

• इतवार 27 अगस्त नवाज ए फजर के बाद खतामुल कुरान, सुबह 10 :45 बजे कुल शरीफ, कुल शरीफ के बाद महफिल ए समा,शाम 5:30 से 8:00 बजे महफिल ए समा

• सोमवार 28 अगस्त सुबह 10:00 बजे महफ़िल ए रंग,दोपहर 12:00 बजे  तकसीम ए चादर ।

•सोमवार 4 सितम्बर  नमाज ए अस्र के बाद फातिहा साबिक सज्जादगान, हज़रत सय्यदना शाह अमीर अबुलउला ।

वार्ता के दौरान सै.विरासत अली अबुल उलाई,नायब सज्जादानसीन एवं सै.इसात अली अबुल उलाई,नायाब सज्जादानशीन तथा सै. कैफ अली अबुल उलाई,नायब सज्जादानशीन,मो.आमिल अबुल उलाई अदि भी मौजूद रहे।

रिपोर्ट-असलम सलीमी।