हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
भारत के 77 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश सर्वदलीय मुस्लिम एक्शन कमेटी एवं भारतीय मुस्लिम विकास परिषद के संयुक्त तत्वाधान में हॉस्पिटल रोड,गढ़िया हकीमान पर झंडारोहण का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस अवसर पर सर्वप्रथम झंडारोहण के बाद राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया।
संस्था के पदाधिकारियों,सदस्यों,सहयोगियों ने प्रभात फेरी हॉस्पिटल रोड से प्रारंभ होकर सेब का बाजार,फ्लर्टी बाजार, गुड़ की मंडी, चर्चगेट हॉस्पिटल रोड तक निकली।
आयोजन में महापर्व की खुशी में मिष्ठान वितरण भी किया गया।
इस अवसर पर सर्वश्री सैयद इरफान अहमद,सलीम शमी आगाई, सूफी बुंदन मियां, सैयद अशफाक अहमद, चौधरी अजीमुद्दीन,अयूब खान, मुबीन निजामी, शरीफ खान,आकिब खान, अपूर्व शर्मा, फैसल जाफरी, वसीमउद्दीन, इमरान उद्दीन,अकील उवेसी आदि की उपस्थिति सराहनीय रही।
रिपोर्ट-असलम सलीमी।