श्री सैमुअल एलेजांद्रो गार्सिया सेपुलवेडा, गवर्नर,न्यूवो लियोन (मैक्सिको) ने देखा ताज।



हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा:  अतिथि देवो भव।

श्री सैमुअल एलेजांद्रो गार्सिया सेपुलवेडा, गवर्नर, न्यूवो लियोन (मैक्सिको)और मिनिस्टर ऑफ इकोनॉमी श्री इवान रिवास रोड्रिग्ज के आगरा पहुंचने पर जिलाधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल जी द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

 श्री सैमुअल एलेजांद्रो गार्सिया सेपुलवेडा, गवर्नर,न्यूवो लियोन (मैक्सिको) ने देखा ताज। वे ताजमहल को एक नजर से निहारते ही रहे।

वे ताज महल के स्थापत्य तथा शाहजहां, मुमताज का इतिहास सुन अभिभूत हुए।

उन्होंने गाइड को पूछा... फिर शाहजहां को उसके बेटे ने क्यों किया कैद। गाइड ने भी सिर झुकाकर, मूक जबाव में  कहा...समय काल परिस्थिति।

 गवर्नर को भारत के बारे में जब अवगत कराया गया तो उन्होंने कहा..ग्रेट इंडिया, इनक्रेडिबल इंडिया।

उन्होंने ताजमहल के बाद, लालकिला का भी भ्रमण किया।

उन्हें लालकिला के इतिहास एवं विभिन्न ऐतिहासिक इमारतों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

रिपोर्ट-असलम सलीमी।