हिन्दुस्तान वार्ता।
एक बहन ने,अपनी भाभी को, फोन किया और जानना चाहा..,भाभी, मैंने जो भैया के लिए,राखीं भेजी थी,मिल गयीं क्या,आप लोगों को " ???
भाभी : " नहीं दीदी, अभी तक तो नहीं मिली "।
बहन : " भाभी कल तक देख लीजिए ,अगर नहीं मिली तो मैं खुद जरूर आऊंगी राखी लेकर , मेरे रहते भाई की कलाई सूनी नहीं रहनी चाहिए,रक्षाबंधन के दिन।
अगले दिन सुबह ही भाभी ने खुद अपनी ननद को फोन किया : " दीदी आपकी राखीं अब तक नहीं मिली,अब क्या करें बताईये " ??
ननद ने फोन रखा,अपने पति को गाड़ी लेकर साथ चलने के लिए राजी किया और चल दी राखीं,मिठाई लेकर अपने मायके ।
दो सौ किलोमीटर की दूरी तय कर,करीब चार घंटे बाद, बहन अपने मायके पहुंची ।
फ़िर सबसे पहले उसने भाई को राखी बांधी,उसके बाद घर के बाक़ी सदस्यों से मिली, खूब बातें, हंसी मजाक औऱ लाजवाब व्यंजनों का लंबा दौर चला ।
अगले दिन जब बहन चलने लगी तो उसकी भाभी ने उसकी गाड़ी में खूब सारा सामान रख दिया....कपड़े , फल , मिठाइयां वैगेरह ।
विदा के वक़्त जब वो अपनी माँ से मिलने लगी, तो माँ ने शिकायत के लहजे में कहा....." अब ज़रा सा भी मेरा ख्याल नहीं करती तू ,थोड़ा जल्दी जल्दी आ जाया कर बेटी , तेरे बिना उदासी लगती है मुझें , तेरे भाई की नज़रे भी तुझें ढूँढ़ती रहती हैं अक़्सर "।
बहन बोली- " माँ , मैं समझ सकती हूँ, आपकी भावना, लेकिन उधर भी तो मेरी एक माँ हैं और इधर भाभी तो हैं आपके पास , फ़िर आप चिंता क्यों करती हैं।
जब फुर्सत मिलेगी मैं भाग कर चली आऊंगी आपके पास।
आँखों में आंसू लेकर माँ बोली - " सचमुच बेटी , तेरे जाने के बाद, तेरी भाभी बहुत ख्याल रखती है मेरा, देख तुझे बुलाने के लिए तुझसे झूठ भी बोला, तेरी राखी तो दो दिन पहले ही आ गयी थी, लेकिन उसने पहले ही सबसे कह दिया था कि इसके बारे में कोई भी दीदी को बिलकुल बताना मत, राखी बांधने के बहाने इस बार दीदी को जरुर बुलाना है, वो चार सालों से मायके नहीं आयीं।
बहन ने अपनी भाभी को कसकर अपनी बाहों में जकड़ लिया और रोते हुए बोली...." भाभी , मेरी माँ का इतना भी ज़्यादा ख़याल मत रखा करो कि वो मुझें भूल ही जाए "।
भाभी की आँखे भी डबडबा गईं ।
बहन रास्ते भर गाड़ी में गुमसुम बेहद ख़ामोशी से अपनी मायके की खूबसूरत , सुनहरी , मीठी यादों की झुरमुट में लिपटी हुई बस लगातार यही प्रार्थना किए जा रही थी..." हे ऊपर वाले , ऐसी भाभी हर बहनों को मिले।
जय जय श्री राधे....🙏