पाँच दिवसीय,सी.आई.एस.सी.ई.क्षेत्रीय फ़ुटबॉल बालिका टूर्नामेंट का हुआ,भव्य शुभारंभ।

हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा:रविवार 27 अगस्त, सेंट जॉर्जेस स्कूल यूनिट-॥ में पाँच दिवसीय सी॰आई॰एस॰सी॰ ई॰ क्षेत्रीय फ़ुटबॉल बालिका टूर्नामेंट का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य आशीष पॉल हाबिल के द्वारा किया गया। 

प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य ने दोनों टीमों को शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर विद्यालय की सह संयोजिका भी विद्यालय प्रांगण में उपस्थित रहीं। 

प्रथम दिन के अंतर्गत आज अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 के तहत विद्यालय प्रांगण में कुल 12 मैच खेले गए। 

क्षेत्रीय बालिका फ़ुटबॉल टूर्नामेंट में रैफरी टीम के तहत मनोज गांधी, रोहित नेगी, हर्ष, विक्रम और बबलू ख़ान प्रतियोगिता के दौरान विद्यालय में उपस्थित रहे । अर्चना कुमारी , रंजना ,दिव्यांशी , सलोनी, सना और नंदनी महिला रेफ़री भी टूर्नामेंट में उपस्थित रहीं ।

प्रथम टूर्नामेंट अंडर-14 आगरा ज़ोन और लखनऊ ए ज़ोन के बीच खेला गया, जिसमें लखनऊ ज़ोन ने आगरा ज़ोन को 3/0 से हराया।टीम की सदस्या अन्वेशा गुप्ता ने तीन गोल कर टीम को विजय हासिल कराई ।

दूसरा मैच अंडर-17 आगरा v/s लखनऊ बी के बीच खेला गया जो ड्रॉ हो गया।

तीसरा मैच अंडर-19 ग़ाज़ियाबाद ज़ोन और आगरा ज़ोन के बीच खेला गया , जिसमें ग़ाज़ियाबाद ज़ोन की टीम ने आगरा टीम को पराजित कर विजय हासिल की।संपूर्ण मैच के दौरान सरान्या का प्रदर्शन शानदार रहा । 

प्रथम दिन का चौथा मैच लखनऊ बी और ग़ाज़ियाबाद के मध्य खेला गया जिसमें 1/0 के स्कोर से ग़ाज़ियाबाद टीम ने जीत हासिल की । 

पांचवां मैच अंडर -17 लखनऊ ए और ग़ाज़ियाबाद के मध्य खेला गया। 

जिसमें गाज़ियाबाद 2/1 से विजयी रहा ।

छठवाँ मैच उत्तराखंड ज़ोन और लखनऊ ए जोन के मध्य खेला गया । जिसमें लखनऊ ए ने 2/1 से जीत हासिल की ।

प्रथम दिन के अंतर्गत  पहली पाली का सातवाँ मैच गोरखपुर और लखनऊ बी के मध्य खेला गया । जिसमें लखनऊ बी 3/1 से विजयी रही।

संपूर्ण टूर्नामेंट दो पालियों में खेला गया ।पहली पाली के सभी खेल खेले जा चुके हैं ।

दूसरी पाली के तहत,

आठवाँ मैच अंडर-19 लखनऊ ज़ोन v/s आगरा।

नौवाँ मैच अंडर-14 आगरा v/s लखनऊ बी,

दसवाँ मैच अंडर-17 कानपुर v/s ग़ाज़ियाबाद।

ग्यारहवाँ मैच अंडर-19 मेरठ और उत्तराखंड और आज का आख़िरी मैच आगरा v/s गोरखपुर के  मध्य खेला जायेगा ।

संपूर्ण मैचों के दौरान पी॰टी॰आई॰ संजीव कपूर,प्रतिभा रावत जैन ,कौशलेंद्र चौहान ,प्रमोद भंडारी विद्यालय प्रांगण में उपस्थित रहे।