आगरा:रिया होम्यो स्टोर का सिद्धिविनायक ट्रेड सेंटर,जीवनी मंडी पर भव्य शुभारंभ।



हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा: रिया होम्यो स्टोर का शुभारंभ, सिद्धिविनायक ट्रेड सेंटर,एसबीआई बैंक के सामने,जीवनी मंडी,आगरा में हुआ।

होम्यो स्टोर पर,एक बेहतर क्लीनिक सेंटर भी संचालित किया गया है।

 इस सेंटर पर आगरा के सुप्रसिद्ध वरिष्ठ होम्यो.चिकित्सक डॉ.सुरेंद्र सिंह राना एवं डॉ.तशीन जैदी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। 

 इस अवसर पर डॉ. राना ने बताया कि शहर में इस समय प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है,जिससे विभिन्न रोग फ़ैल रहे हैं। एलर्जी,फेफड़ों से संबंधित बीमारियां, खाज खुजली,चेहरे पर दाग धब्बे,लालामी आदि समस्याएं मरीजों में देखने को मिल रही हैं। हमारा लोगों से सुझाव है कि इस तरह के पेशेंट अपने दैनिक दिनचर्या को सुधारें।

हमारे पास इस तरह के रोगों का कारगर इलाज है,परंतु फिर भी हम लोगों को बताना चाहेंगे कि दूषित पदार्थों से बचें, शुद्ध भोजन करें, जंग फूड ,फ़ास्ट फूड,बाजार के तले भोज्य पदार्थों से परहेज करें। घर का शुद्ध भोजन,पर्याप्त मात्रा में शुद्ध जल का सेवन करें। समुचित व्यायाम, योग करना स्वास्थ्य के लिए बेहतर सिद्ध होता है।

 एक पूछे गए प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि यहां स्टोर पर इंडियन,जर्मनी, बायोकेमिक दवाइयां उपलब्ध हैं,जिसमें देश की प्रमुख कंपनी बरनेट होम्यो.प्रा.लि.के उत्पाद प्रमुख है।

यहां सभी रोगों,असाध्य रोग-संक्रमित रोग आदि की इंडियन-जर्मनी कम्पनियों की दवाइयां,उत्पाद उचित रेट पर उपलब्ध  हैं।