गर्भ संस्कार एवं मैटरनिटी होम में, रसोई व डायनिंग रूम,अन्नपूर्णा समिति के सौजन्य से बनेगा।



हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा:रसोई व डाईनिंग रूम अन्नपूर्णा समिति'' के सौजन्य से।

प्रतापनगर,खतैना रोड पर श्री चन्द्रभान साबुन वाले सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में स्थापित हो रहे विश्व के पहले गर्भ संस्कार एवं मेटरनिटी होम में रसोई व डायनिंग रूम शहर की सामाजिक संस्था अन्नपूर्णा समिति के सौजन्य से बनेगा।

आज अन्नपूर्णा समिति की संस्थापक श्रीमती कांता महेश्वरी एवं अध्यक्ष श्रीमती उमा जी बंसल ने निर्माणाधीन गर्भ संस्कार एवं मेटरनिटीहोम का अवलोकन कर गहनता से इस सेवा प्रकल्प की सार्थकता को समझा। उन्होंने इस सेवा में सहभागी बनने की इच्छा के साथ स्वर्ण स्तंभ सदस्य श्रीमती पुष्पा अग्रवाल धर्मपत्नी श्री बी डी अग्रवाल जी को रसोई एवं डाइनिंग रूम की  निर्धारित सहयोग धनराशि का चैक प्रदत्त कर स्वर्ण स्तंभ सदस्यता ग्रहण की।अन्नपूर्णा समिति काफी समय से विविध सेवा सहयोग से विभिन्न संस्थाओं का मार्गदर्शन करती आ  रही है। सेवा प्रकल्प प्रेरणा स्त्रोत अशोक गोयल ने बताया कि इस सेवा प्रकल्प का मुख्य उददेश्य गर्भस्थ को गर्भ संस्कार का 

 अनुपालन करा कर सकारात्मक वातावरण में नारमल डिलीवरी सुविधा उपलब्ध कराना है,ताकि जन्म लेने वाला शिशु संस्कारवान व प्रतिभावान जन्में।

 सुत्र-नंदकिशोर गोय,मीडिया प्रभारी