लायंस क्लब ऑफ आगरा विशाल ने किया,47वें अधिष्ठापन समारोह का भव्य आयोजन।




जिंदगी तब बेहतर होती है,जब हम खुश होते हैं।

लेकिन जिंदगी तब,बेहतरीन हो जाती है, 

जब हमारी वजह से कोई खुश होता है।। 

हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा:समाजसेवा का दूसरा नाम है लायंस क्लब ऑफ आगरा विशाल। इस क्लब ने प्रत्येक क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों की सेवा कर अपनी एक अलग एवं अमिट पहचान बनाई है। 

इसी सेवाभाव को सर्वोपरि रखते हुए शनिवार, 23 सितंबर को होटल ताज कंवेंशन, आगरा में लायंस क्लब ऑफ आगरा विशाल के 47वें अधिष्ठापन समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन के पश्चात, अपने असीम सेवाभाव को दर्शाते हुए कार्यकारिणी निदेशक पीएमजेएफ लायन डाॅ.सुशील गुप्ता ने दो अत्यधिक जरूरतमंद लाभार्थी, इंद्रपाल एवं बलबीर जो अपने जीविकोपार्जन एवं रोज़मर्रा के कार्यों के लिए कठिन परिश्रम करते हैं, को तिपहिया साइकिल (ट्राई साइकिल) भेंट देकर उनकी गंतव्य तक पहुँचने की समस्या का समाधान किया।

कार्यक्रम में लायन रवींद्र अग्रवाल द्वारा 2022-23 की रिपोर्ट से अवगत कराया गया |

अधिष्ठापन अधिकारी एमजेएफ लायन स्वाति माथुर, वीडीजी प्रथम ने 23 सदस्यों की कैबिनेट को वर्ष 2023 - 24 के लिए अधिष्ठापित कराया एवं क्लब में दो नए सदस्यों योगेश अग्रवाल, एवं अजय मनचंदा को क्लब की सदस्यता की शपथ दिलाई।

नव-निर्वाचित पदाधिकारियों क्रमशः नवीन सदस्यता एवं बोर्ड अध्यक्ष एमजेएफ लायन राजेंद्र कुमार अग्रवाल, आई.पी.पी.लायन महेंद्र जैन, अध्यक्ष एमजेएफ लायन रवींद्र कुमार अग्रवाल, प्रथम उपाध्यक्ष लायन राहुल गोयल, द्वितीय उपाध्यक्ष एमजेएफ लायन हेमेंद्र अग्रवाल, तृतीय उपाध्यक्ष लायन सुनील कुमार गुप्ता, सचिव लायन राकेश अग्रवाल सी.ए. ,संयुक्त सचिव एमजेएफ लायन संजीव कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष लायन अश्विनी धवन, संयुक्त कोषाध्यक्ष लायन हरीश बरनवाल, जनसंपर्क अधिकारी लायन मनोज कुमार अग्रवाल, जिला समन्वयक लायन सुशील कपूर,  टेल ट्विस्टर लायन सुनील बंसल, टेमर लायन उमेश अग्रवाल, निदेशकगण लायन डाॅ. अरविंद जैन, लायन किशन चंद अग्रवाल,लायन विजय कुमार सेठिया, लायन प्रमोद गुप्ता, लायन हरी मोहन गर्ग, एमजेएफ लायन प्रवीन बंसल, एमजेएफ लायन धन कुमार जैन, लायन सुरेश चंद जैन, लायन दिलीप गर्ग, लायन सुशील अग्रवाल तथा लायन आलोक अग्रवाल को शपथ दिलाई।

स्वीकृति भाषण देते हुए क्लब के अध्यक्ष एमजेएफ लायन रवींद्र कुमार अग्रवाल ने कहा कि क्लब सामाजिक विकास और सेवाकार्यों में तत्पर रूप से प्रयासरत है तथा आगे भी इसी उत्साह के साथ कार्य करता रहेगा।

तत्पश्चात मुख्य वक्ता एमजेएफ लायन पी.के.जैन, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने लायनेस क्लब इंटरनेशनल की उपलब्धियों तथा क्लब द्वारा किए जा रहे कार्यों से सभी को अवगत कराया। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीएमजेएफ लायन जितेंद्र कुमार सिंह चौहान ने क्लब के कार्यों व अनगिनत उपलब्धियों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए बताया कि क्लब असीम सेवाभाव से जरूरतमंद एवं अभावग्रस्त लोगों की सेवा में निरंतर कार्यरत है।

अंत में क्लब ने 51000/ रुपए का चैक लायनेस क्लब ऑफ फाउंडेशन को सर्विस एक्टिविटी के लिए प्रदान किया एवं प्रशंसात्मक प्रतीक रूपी भेंट सभी को प्रदान की गईं।

कार्यकारिणी निदेशक पीएमजेएफ लायन डाॅ. सुशील गुप्ता ने कहा कि निस्वार्थ सेवाकार्यों से ही इस क्लब की अलग पहचान है और नए आयाम स्थापित करने के लिए आवश्यक है कि हम निरंतर इस कार्य में अनवरत प्रयास करते रहें।

कार्यक्रम का सफल संचालन कविता अग्रवाल तथा आरती गोयल द्वारा अत्यंत आकर्षक रूप में किया गया।