शिविर में 50 यूनिट से अधिक हुआ रक्तदान,नेत्र दवा का भी निःशुल्क वितरण।

 


− मानव सेवा समर्पित सामाजिक समिति ने लगाया रक्तदान एवं नेत्र चिकित्सा शिविर।

हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा। जीना सही मायने में तभी सार्थक हो सकता है जब जीवन किसी अन्य के काम आए। इसी ध्येय पर चलते हुए मानव सेवा समर्पित सामाजिक समिति ने छठवां महा रक्तदान शिविर एवं नेत्र चिकित्सा शिविर लगाया। 

रविवार को कमला नगर स्थित लोकहितम् ब्लड बैंक पर शिविर का आयोजन किया गया। अध्यक्ष कन्हैया लाल अग्रवाल ने बताया कि संस्था लगातार गौ सेवा, जल सेवा के लिए कार्यरत है। निर्धन लोगों को चिकित्सा मुहैया कराने का भी कार्य संस्था द्वारा किया जा रहा है। शिविर में 50 यूनिट से अधिक रक्तदान किया गया है, जिसमें हर धर्म और जाति के लोगों ने बढ़चढ़ कर योगदान दिया। विभिन्न जांचें भी संस्था द्वारा करवायी गयीं।

 नेत्र चिकित्सा शिविर में 100 से अधिक लोगों की नेत्र जांच एंव निःशुल्क दवा का वितरण हुआ। रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र के साथ पर्यावरण का संदेश देते हुए पौधे भी भेंट किये गए। 

इस अवसर पर एसएस अग्रवाल, संतोष गोयल, राज किशाेर गुप्ता, हेमेंद्र मोहता, विष्णु गोयल, नीरज बांदिल, अनिल अग्रवाल, अमित गुप्ता, राजेश त्यागी, गोपाल, प्रद्युम अग्रवाल आदि का सहयोग रहा।