हिन्दुस्तान वार्ता। धर्मेन्द्र कुमार चौधरी
नई दिल्ली, 03 सितंबर। यूपी में राज्यसभा की रिक्त हुई, सीट पर उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। पार्टी ने पू.उप मुख्यमंत्री डॉ.दिनेश शर्मा को प्रत्याशी बनाया है।
चुनाव आयोग ने हाल ही वरिष्ठ भाजपा नेता हरिद्वार दुबे के निधन से खाली हुई सीट पर,15 सितंबर को यूपी से राज्यसभा के लिए उपचुनाव कराने की घोषणा की थी।
चुनाव आयोग ने उपचुनाव के लिए एक अधिसूचना जारी की थी,जिसमें योग्य उम्मीदवारों से नामांकन आमंत्रित किए गए थे। चुनाव आयोग ने घोषणा की थी कि नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख पांच सितंबर है और नामांकन की जांच अगले दिन की जाएगी। नाम वापसी की आखिरी तारीख आठ सितंबर है। मतदान सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक होगा और वोटों की गिनती उसी दिन शाम पांच बजे की जाएगी।
दरअसल यूपी से राज्यसभा सदस्य हरिद्वार दुबे का विगत 26 जून को दिल्ली में 72 साल की उम्र में निधन हो गया था,जिससे ये राज्य सभा सीट रिक्त हो गई थी।