भव्यता संग,आध्यात्मिक रंगत लिए,होगा चार दिवसीय जन्माष्टमी महोत्सव:श्रीमहालक्ष्मी मंदिर का प्रांगण,सजेगा।



− पांच से आठ सितंबर तक आयोजित होगा जन्माष्टमी महोत्सव।

− श्री महालक्ष्मी भक्त मंडल द्वारा 15 वीं बार किया जा रहा है भव्य आयोजन।

− उद्घाेषणा पत्र विमोचन के साथ श्रद्धालुओं को किया गया आमंत्रित।

हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

आगरा। बल्केश्वर स्थित श्रीमहालक्ष्मी मंदिर प्रांगण में भव्यता और दिव्यता की आभा के साथ आयोजित किया जाएगा चार दिवसीय जन्माष्टमी महोत्सव।

 चार दिनों तक प्रतिदिन भव्य आयोजनों में भक्ति बयार बहेगी। शहर के हजारों श्रद्धालुओं का जमावड़ा आयोजन में होगा। आयोजन के उद्घाेषण पत्र विमोचन में ये कहा.. श्री महालक्ष्मी भक्त मंडल के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने। 

शनिवार को कमला नगर स्थित बीकानेर एक्सप्रेस रेस्टोरेंट पर उद्घाेषण पत्र विमोचन समारोह आयोजित किया गया। मंदिर ट्रस्टी सतीश कपूर ने बताया कि श्री महालक्ष्मी भक्त मंडल द्वारा शहर के सबसे भव्य आयोजनों में से एक जन्माष्टमी महोत्सव एवं छप्पन भाेग 5 से 8 सितंबर तक बल्केश्वर स्थित श्री महालक्ष्मी मंदिर पर आयोजित किये जाएंगे। चार दिवसीय आयोजन में शहर के हजारों श्रद्धालु जुटते हैं। करीब पांच हजार से अधिक आमंत्रण पत्र अब तक बांटे जा चुके हैं। महोत्सव के प्रथम दिवस 5 सितंबर को प्रातः हवन एवं दोपहर में मेहंदी के कार्यक्रम होंगे। 6 सितंबर को प्रातः भव्य निशान यात्रा मंदिर परिसर से खाटू श्याम मंदिर तक निकाली जाएगी। निशान यात्रा पूरे बल्केश्वर क्षेत्र का भ्रमण करते हुए जीवनी मंडी स्थित श्री खाटू श्याम जी मंदिर पहुंचेगी।

 वहीं सायंकाल में राधा नगर, बल्केश्वर से मंदिर परिसर तक पोशाक यात्रा निकाली जाएगी। 7 सितंबर को सायंकाल विशाल फूल बंगला और छप्पन भाेग के दर्शन होंगे। साथ ही राजस्थान और मप्र के कलाकारों द्वारा भजन संध्या प्रस्तुत होगी। महामंत्री अशाेक कुमार ने बताया कि 8 सितंबर को सायंकाल श्याम रसोइ का आयोजन होगा और अन्तरराष्ट्रीय कलाकार भावना दीक्षित द्वारा मयूर नृत्य की प्रस्तुति होगी।

 उद्घाेषणा समारोह में ट्रस्टी राम कपूर,कोषाध्यक्ष विकास मित्तल, मनोज जैन, अविनाश राना, मनीष अग्रवाल, रोहित गोयल, अमित अग्रवाल, अजय कुमार गुप्ता'बाबा चेन्स"अमित गुप्ता, बाबा चाैहान, पवन जैन, आशीष सक्सेना, हेमंद्र मोहता, कौशल बंसल, चिराग बंसल, आदर्श नंदन गुप्त, भाेलानाथ, अनिल अग्रवाल, मोहन कुमार, नीरज वर्मा, नीरज, अपिल कपूर, नितेश गुप्ता, दिलीप बंसल, प्रदीप अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।