हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
आगरा: 23 सितम्बर,तीन दिवसीय 8वां अंतरराष्ट्रीय ताजरंग महोत्सव, 22, 23, 24 सितम्बर,को आगरा विश्वविद्यालय,पालीवाल पार्क परिसर के जुबली हॉल में आयोजित हो रहा है।
आयोजन में आगरा के सुप्रसिद्ध होम्यो. चिकित्सक प्रो.(डॉ.) कैलाश चन्द्र सारस्वत को "जीवन रक्षक अवॉर्ड" से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आर.एस.एस. के प्रांत प्रचारक डॉ.हरीश रौतेला थे।
इस अवसर पर अलका सिंह,निदेशक, नटरांजलि थिएयर आर्ट्स, आगरा (एनटीए आगरा),डॉ.भानु प्रताप सिंह संयोजक,सम्मान समारोह,की उपस्थिति सराहनीय रही।