हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
आगरा। 17 नबम्बर,रुनकता में मानव सेवा और आध्यात्म का अनूठा संगम रचते हुए कृष्ण राधे की सरकार चैरिटेबल ट्रस्ट ने भव्य राधे-कृष्ण अष्टसखी मंदिर और 20 बेड के आधुनिक हॉस्पिटल निर्माण की घोषणा की है। वर्तमान में साईं बाबा मंदिर परिसर में संचालित आश्रम में 48 असहाय बच्चे और वृद्धजन सुरक्षित आश्रय पा रहे हैं,और इसी सेवा को विस्तार देने के लिए यह अभूतपूर्व परियोजना शुरू की गई है।
सोमवार को कनक पैलेस होटल, सिकंदरा रोड पर कृष्ण राधे की सरकार चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा उद्घोषणा समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में रुनकता स्थित रेणुका धाम मार्ग पर बनने जा रहे भव्य राधा कृष्ण अष्टसखी मंदिर एवं असहाय लोगों के उपचार हेतु 20 बेड के हॉस्पिटल की विस्तृत जानकारी साझा की गई।
मुख्य संरक्षक जितेंद्र चौहान ने बताया कि रुनकता के साईं बाबा मंदिर परिसर में संचालित देव आनंद दिव्यांग आश्रम में वर्तमान में 48 असहाय एवं बेसहारा बच्चे तथा वृद्धजन सुरक्षित आश्रय,भोजन और देखभाल प्राप्त कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि आश्रम पूरी तरह सेवा भाव पर आधारित है और इन्हीं लोगों के भविष्य,सुरक्षा व स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह बड़ा प्रकल्प आकार ले रहा है।मंदिर निर्माण से मिलने वाली दानराशि आश्रम के पालन-पोषण में उपयोग होगी : देवानंद बाबा संस्थापक बाबा देवानंद (विजय मल्होत्रा) ने कहा कि साईं बाबा मंदिर से प्राप्त सहयोग और विभिन्न सामाजिक संगठनों व सेवाभावी व्यक्तियों की मदद से वर्षों से आश्रम संचालित होता आया है।
राधे-कृष्ण अष्टसखी मंदिर के निर्माण का उद्देश्य यह है कि मंदिर में आने वाली दान राशि का उपयोग सीधे आश्रय गृह के बच्चों व वृद्धों के उपचार,भोजन, शिक्षा और देखभाल पर किया जा सके।उन्होंने बताया कि बरसाना के बाद आगरा में यह पहला इतना भव्य अष्टसखी मंदिर होगा। सफेद दूधिया संगमरमर से बनने जा रहे इस मंदिर की विशेषता यह होगी कि यह 51 सीढ़ियों वाला मंदिर होगा, जो शहर की एक नई धार्मिक पहचान बनेगा।
20 बेड का हॉस्पिटल भी बनेगा-लीलावती हॉस्पिटल,मुंबई ने सहयोग का दिया भरोसा :
बाबा देवानंद ने बताया कि मंदिर परिसर में ही असहाय, बेसहारा और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए 20 बेड का आधुनिक हॉस्पिटल भी बनाया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि लीलावती हॉस्पिटल,मुंबई द्वारा इस परियोजना में सहायता प्रदान किए जाने का आश्वासन दिया गया है, जो आश्रम निवासियों की चिकित्सा सुविधा को अत्यंत सशक्त करेगा।
धर्म का रास्ता समाज सेवा से होकर गुजरता है : नवमनोनीत अध्यक्ष पूरन डावर
फुटवियर एवं चमड़ा उद्योग परिषद अध्यक्ष एवं ट्रस्ट के नवमनोनीत अध्यक्ष पूरन डावर ने पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि यह परियोजना समाज और धर्म,दोनों के उत्थान का मार्ग प्रशस्त करती है। उन्होंने कहा कि धर्म तभी सार्थक होता है जब समाज का हर वर्ग निरोगी और सुरक्षित हो। मैं इस सामाजिक-धार्मिक कर्तव्य को पूर्ण समर्पण से निभाऊँगा।
इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष कामता प्रसाद अग्रवाल ने भी आश्रम और मंदिर-निर्माण से जुड़े सामाजिक कार्यों की सराहना की।
ये रहे उपस्थित :
उद्घोषणा समारोह में उमेश बंसल, सुमंत यादव, कुलदीप ठाकुर, अजय अग्रवाल, राहुल कुमार, पवन अग्रवाल, पवन विधिचंद अग्रवाल, बबलू प्रजापति, हरेंद्र सिंह, रिचा वार्ष्णेय, बबीता पाठक, हेमलता, विनोद कुमार, प्रमेंद्र सिकरवार, जय सिंह आदि उपस्थित रहे।




