पीएम मोदी जी के जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर,केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं के.स्वास्थ्य राज्य मंत्री की उपस्थिति में आयोजित हुआ,अंगदान संकल्प कार्यक्रम।



अंगदान शपथ महाशिविर में 332 दधीचियों ने देहदान का लिया संकल्प,8003 ने भरा अंगदान का संकल्प पत्र,2520 व्यक्ति आयुष्मान योजना में किए गए पंजीकृत।

सरकार की तरफ से अंग प्रत्यारोपण के लिये अस्पतालों को सवा करोड़ और मरीजों को 10 हजार रुपये प्रतिमाह की मिलेगी आर्थिक मदद मा.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा मनसुख मांडविया।

2024 के अंत तक देश के हर मेडिकल कालेज में होगी अंग प्रत्यारोपण की सुविधाः केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा0 मनसुख मांडविया।

पिछले 9 साल में मोदी सरकार में एमबीबीएस की सीटें हई दोगुनी (54 हजार से बढकर हई एक लाख सात हजार) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा मनसुख मांडविया।

आयुष्मान भवः अभियान के तहत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा सेवा पखवाड़ाः केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा मनसुख मांडविया।

 एसएन मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक भवन का किया शुभारंभ,अब एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा में भी मिलेगी विश्व स्तरीय चिकित्सा, स्वास्थ्य सुविधाएं।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने वर्चुअल संदेश तथा गृहमंत्री का सुनाया गया संदेश।

प्रधानमंत्री  के नेतृत्व में सरकार ने हमेशा नागरिकों के स्वास्थ्य और भलाई को सर्वोच्च महत्व दिया हैः श्री योगी आदित्यनाथ।

मा.केंद्रीय मंत्री डा.मांडविया व श्री बघेल ने 23 एकीकृत सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रयोगशालाओं और 87 ब्लॉक सार्वजनिक स्वास्थ्य इकाइयों की रखी आधारशिला।

हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

आगरा:16सितम्बर,मा0 प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस के मौके पर मा0 केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और रसायन एवं उर्वरक मंत्री डा0 मनसुख मांडविया और मा0 स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री, भारत सरकार प्रो0 एस0पी0 सिंह बघेल की उपस्थिति में जीआईसी मैदान,आगरा में देश में पहली बार अंगदान संकल्प कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

कार्यक्रम का शुभारम्भ भारत माता, भगवान धन्वन्तरि, पं0 दीनदयाल उपाध्याय व श्याम प्रसाद मुखर्जी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात मा0 केन्द्रीय मंत्री श्री मंडविया को राधा कृष्ण की मूर्ति भेंटकर फूल मालाओं से मा.मंत्री श्री बघेल ने स्वागत किया गय । कार्यक्रम में मा0 केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा0 मनसुख मांडविया ने 23 एकीकृत सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रयोगशालाओं और 87 ब्लॉक सार्वजनिक स्वास्थ्य इकाइयों की आधारशिला रखी तथा सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक का उद्घाटन और अंगदान रजिस्ट्री का अनावरण किया। 

मा0 प्रमुख सचिव, चिकित्सा शिक्षा विभाग, उ0प्र0 श्री आलोक कुमार जी ने जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी के साथ एस0एन0 मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक का निरीक्षण किया तथा जरूरी दिशा निर्देश दिया। 

सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में जांच की फैसिलिटी व आधुनिक चिकित्सा सुविधायें मिलेगी।  

 जीआईसी ग्राउंड में आयोजित अंगदान संकल्प कार्यक्रम को संबोधित करते हुये केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा0 मनसुख मांडविया ने कहा कि अंगदान से बड़ा कोई पुण्य का काम नही है। जीते जी देश के नागरिकों को रक्तदान करना चाहिये और मृत्यु के उपरान्त अंगदान करना चाहिये। उन्होंने कहा कि अंगदान के माध्यम से किसी व्यक्ति की मृत्यु के बाद दूसरे व्यक्ति को नया जन्म मिलता है। डा0 मांडविया ने कहा कि 2024 के अंत तक देश के हर मेडिकल कालेज में अंग प्रत्यारोपण की सुविधा मिल सके, इसके लिये मशीनों की खरीद,डॉक्टरों की उपलब्धता और ट्रेनिंग सुनिश्चित की जायेगी। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जो भी अस्पताल अंग प्रत्यारोपण की सुविधा अपने यहां खोलना चाहेंगा,उन्हें भारत सरकार की तरफ से सवा करोड़ रुपये की आर्थिक मदद दी जायेगी। उन्होंने कहा कि अंगदान के दौरान मरीज को जीवन भर दवाईयां खानी पड़ती है,कई टेस्ट कराने पड़ते हैं, इसके लिये उस मरीज को केंद्र सरकार की तरफ से प्रतिमाह 10 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जायेगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि अंगदान को 2 प्रतिशत से बढाकर 60 प्रतिशत करना है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा0 मनसुख मांडविया ने कहा कि मोदी सरकार देश के 60 करोड़ लोगों को 5 लाख तक की मुफ्त इलाज की गारंटी दे रही है, उन्होंने कहा कि आयुष्मान भवः अभियान के तहत 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा चलेगा, जिसमें अधिक से अधिक लोगों को आयुष्मान कार्ड बनवाना चाहिये। श्री मांडविया ने कहा कि पहले देश के युवाओं को एमबीबीएस की पढाई के लिये विदेश जाना पड़ता था, लेकिन मोदी सरकार में पिछले नौ साल में एमबीबीएस की सीटों की संख्या दो गुनी हो गयी है। पहले 54000 सीटें थीं, जो कि अब बढ़कर एक लाख 07 हजार हो गयी है।

अंत में स्वास्थय मंत्री ने कहा कि आयुष्मान भव अभियान का लक्ष्य सभी स्वास्थ्य योजनाओं की पर्याप्त कवरेज सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि यह अभियान सरकारी क्षेत्रों, नागरिक समाज संगठनों और समुदायों को एक साझा मिशन के तहत एकजुट करता है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि प्रत्येक व्यक्ति को बिना किसी असमानता या बहिष्कार के आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त हों।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मा0 केन्द्रिय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रो0 एस0पी0 सिंह बघेल जी ने कहा कि देश में ढ़ेड लाख लोग की दुर्घटना से मुत्यु हो जाती है ऐसे में एक व्यक्ति मरणोपरांत आठ लोगों को जीवन दे सकता है। मनुष्य के कई सारे अंगों का दान किया जा सकता है। यह सिर्फ हृदय, लिवर और गुर्दे का दान नहीं होता। पैनक्रियाज, फेंफड़े, छोटी और बड़ी आंत,त्वचा, हड्डी, हार्ट वाल्व और टेंडन जैसे टीश्यूज को भी दान कर सकते हैं। दान किया हुआ यह अंग किसी दूसरे व्यक्ति के शरीर में प्रत्यारोपित किया जाता है। मा0 मंत्री ने कहा कि एस0एन0 मेडिकल कॉलेज में क्रिटिकल केयर है, जिसमें शारीरिक आपरेशन किया जाता है, शीघ्र ही अंग प्रत्यारोपण हेतु सुविधाओं को प्रदान किया जायेगा, इसके लिये अहमदाबाद के डाक्टर प्रशिक्षण देने के लिये तैयार हैं। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान, के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड धारक परिवार को प्रति वर्ष, पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलता है। कार्यक्रम में मा0 स्वास्थ्य मंत्री जी द्वारा अंगदान व शरीर दानियों का मंच पर स्वागत किया गया। 

   वीडियो संदेश के माध्यम से, प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने हमेशा नागरिकों के स्वास्थ्य और भलाई को सर्वोच्च महत्व दिया है। अंग दान प्रतिज्ञा पहल की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि “ अंग दान करने से दूसरे व्यक्ति को नया जीवन मिल सकता है“। उन्होंने उपस्थित लोगों को अपने अंग दान करने का संकल्प लेने के लिए प्रोत्साहित किया ताकि यह संदेश पूरे देश में गूंजे। मंच पर ही मा0 केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रो0 एस0पी0 सिंह बघेल जी ने मा0 केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह तथा उप मुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक जी का संदेश पढ़कर सुनाया।  

कार्यक्रम में सभी जन प्रतिनिधिगण,पार्षद श्री गौरव शर्मा, श्री दिगंबर सिंह धाकरे, पार्षद श्री मुरारी लाल गोयल,नवीन गौतम, रोहित कत्याल आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट-असलम सलीमी।