श्री छत्रपति शिवाजी महाराज गणेश ट्रस्ट ने मनाया,श्री गणेश उत्सव।





हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा: श्री छ‌त्र‌पति शिवाजी महाराज गणेश ट्रस्ट द्वारा शाह कॅम्प्लेक्स आगरा से गणेश उत्सव का कार्यक्रम बडी़ धूम धाम से मनाया गया ।  उत्सव में प्रातः से प्रसाद वितरण किया। छत्रपति शिवाजी महाराज गणेश  ट्रस्ट द्वारा आगरा में पहली बार सन 2001 में ट्रस्ट द्वारा गणेश उत्सव का आयोजन किया गया। 

इस बार सर्राफा कमेटी व शाह काम्पलेक्स के लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । यह कार्यक्रम हफ्ता भर से मिलन वाटिका में चल रहा था । 

आज अनन्त चतुर्दशी के दिन गणेश विसर्जित का कार्यक्रम किया गया । गणेश शोभायात्रा मदन गेट से फुलट्टी, सेव का बाजार, किनारी बाजार,व दरेसी होते हुए यमुना हाथी घाट पर पहुंची । जहाँ गणेश की प्रतिमा को विसर्जित किया गया। श्री सुभाष पाडुंरंग वेलकर चेतक वाले व कमेटी के सर्जेराव देशमुख ने बताया गणेश उत्सव में भाई चारा ,सर्वधर्म संदभाव व सशकत भारत सब के साथ ले जाने का संकल्प सामने रख के उत्सव मनाया जा रहा है।

रिपोर्ट-असलम सलीमी।