हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
आगरा। समाज सेवा और शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय नेशन ऐज चेरिटेबल ट्रस्ट का सातवां वार्षिकोत्सव रविवार को संजय प्लेस स्थित यूथ हॉस्टल में उत्साह पूर्वक आयोजित हुआ।
मुख्य अतिथि डॉ.निहारिका मल्होत्रा और विशिष्ट अतिथि हिमांशु जैन ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
शुभारंभ के तुरंत बाद मंच पर बच्चों की मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ हुईं, जिनमें नन्हे कलाकारों की कला और उत्साह देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो उठे।
संस्था के अध्यक्ष अनिल मेहरोत्रा ने बताया कि ट्रस्ट की स्थापना वर्ष 2019 में हुई थी। संस्था का उद्देश्य समाज के अंतिम पायदान पर खड़े परिवारों तक शिक्षा का उजियारा पहुँचाना है। वर्तमान में संस्था 50 बच्चों की शिक्षा का संपूर्ण वहन कर रही है। इसके साथ ही सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत 14 बच्चियों के सुरक्षित भविष्य के लिए धन संग्रह किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि वार्षिकोत्सव जैसे अवसर न केवल बच्चों की प्रतिभा को सामने लाने का माध्यम हैं बल्कि उन्हें आत्मविश्वास और प्रोत्साहन भी प्रदान करते हैं।
मुख्य अतिथि डॉ.निहारिका मल्होत्रा ने संस्था की इस पहल को सराहते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रयास बच्चों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने के साथ समाज में नई दिशा भी देते हैं।
कार्यक्रम का समापन मेधावी छात्रों को पुरस्कार वितरण और सहयोगियों के सम्मान के साथ हुआ। संचालन दीप्ति अग्रवाल ने किया।
इस अवसर पर अंकित अग्रवाल, मनोज गर्ग, राहुल अग्रवाल, अनिता मेहरोत्रा, सतेंद्र अग्रवाल, मनुज सिंघल आदि उपस्थित रहे।